इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले के पुनासा क्षेत्र के एक युवक की करीब पांच साल बाद स्वदेश वापसी हो रही है. युवक पाकिस्तान के जेल में (Pakistan jail) बंद था. युवक राजू पिंडारे को पाकिस्तान पुलिस डेरा गाजी खान इलाके से गिरफ्तार किया था. युवक को राजस्थान (Rajsthan) के रास्ते देश को सौंपा गया हैं, जिसे अब राजस्थान से पंजाब भेज दिया गया है. पंजाब पुलिस (Punjab police) द्वारा जल्द ही राजू को नर्मदानगर पुलिस को सौंप दिया जाएगा. जिला मुख्यालय में राजू को पंजाब से लाने की कार्रवाई की जा रही है.
राजू जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र के इंधावड़ी गांव का निवासी है. राजू 2019 से पाकिस्तान की जेल में बंद था. राजू का पूरा परिवार इंधावड़ी में ही रहता है. परिवार में माता-पिता और एक विकलांग भाई है. राजू के माता-पिता 2019 से ही सरकारी दफ्तरों में अपने बेटे को पाकिस्तान की जेल से वापस लाने के लिए चक्कर लगा रहे थे. इसी सिलसिले में एक बार फिर राजू के माता-पिता खंडवा के एसपी विवेक सिंह से सितंबर में मिले थे. उन्होंने अपने बेटे को पाकिस्तान की जेल से वापस लाने की गुहार लगाई थी.
Read More: MP Breaking: DGP सुधीर सक्सेना को स्थायी नियुक्ति के लिए मिली हरी झंडी, आदेश जारी
राजू की मां बसंता बाई ने बताया कि 5 साल से राजू की तलाश में पूरा घर परेशान था. परिवार ने राजू को पाकिस्तान से वापस लाने हर वो दरवाजा खटखटाया जहां से उन्हें उम्मीद थी. उन्होंने बताया बेटा मानसिक रूप से कमजोर है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक