कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। शहर का राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा इटली में भी अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे। राष्ट्रपति पदक प्राप्त मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा इटली में होने वाले इंटरनेशनल फेयर में भारत की तरफ से मूर्ति कला के प्रदर्शन के लिए शामिल होंगे। इटली में दीपक ना सिर्फ अपने द्वारा बनाई गई बेहतरीन मूर्तियों का प्रदर्शन करेंगे बल्कि वहां पर भी पत्थर की मूर्तियों को बनाकर लाइव डेमोंसट्रेशन देंगे।

इटली के मिलान शहर में दिसंबर महीने में इंटरनेशनल फेयर होने वाला है। इस इंटरनेशनल फेयर में दुनियाभर के शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इंटरनेशनल फेयर में भाग लेने के लिए भारत से भी आठ शिल्पकार इटली जाएंगे। इनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के मूर्तिकार दीपक भी शामिल है। ग्वालियर के रहने वाले दीपक पत्थर की प्रतिमा बनाने के लिए विश्व विख्यात है। इटली के मिलान शहर में होने वाले फेयर में दीपक अपने द्वारा बनाई गई बेहतरीन पत्थर की प्रतिमाएं लेकर जाएंगे, साथ ही इटली में भी पत्थर की प्रतिमाएं बनाकर लाइव डेमोंसट्रेशन देंगे।

मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल भारत सरकार शिल्पियों को इटली ले जाया जाएगा। इटली में 3 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस फेयर का मकसद दुनियाभर के कलाकारों को विश्व स्तर का एक मंच देना है। बता दें कि मूर्तिकार दीपक अब तक पत्थर की हजारों प्रतिमाएं बना चुके हैं। साल 2017 में दीपक विश्वकर्मा ने भगवान बुद्ध की विश्व स्तरीय प्रतिमा बनाई थी। भगवान बुद्ध के जीवन के अंतिम दिनों की अवस्था वाली इस प्रतिमा को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।

मूर्ति के लिए दीपक को राष्ट्रपति ने स्वर्णकमल से सम्मानित किया था। पिछले साल दीपक ने दुनियां की पहली पत्थर की ऐसी नाव बनाई थी जो भगवान श्री राम सीता और केवट के साथ पानी में तैर रही है। इस नाव का उद्घाटन खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था। कमल कांत राठौर, असिस्टेंट डायरेक्टर, एचआरडी (HRD) विभाग का कहना है कि इटली में होने वाले आयोजन के जरिए भारत की प्रतिभाओं को विश्व स्तर का मंच मिलेगा साथ ही कलाकारों को रोजगार भी उपलब्ध होंगे।

Read More: श्रद्धा हत्याकांड के बाद एमपी में लव जिहाद सर्चिंग अभियानः बजरंग दल ने होटल, कैफे में दी दबिश, इधर 10 तोला सोना और 5 लाख नकदी पार, चोरी की वारदात CCTV में कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus