मोसीम तड़वी बुरहानपुर। खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा उपचुनाव में चुनावी सभाओं को लेने के लिए दोनों ही दल सक्रीय हो गए हैं. जहां बीजेपी में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कमान संभाल ली है, तो वहीं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मैदान में उतर आए हैं. सोमवार को प्रदेश के दोनों दिग्गज नेताओं का बुरहानपुर दौरा है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के पक्ष में प्रचार करने के लिए देडतलाई पहुंचकर कर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी कल कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी के पक्ष में धुलकोट में चुनावी सभा लेंगे. दोनों पार्टियों ने अपने अपने संघठन को मैदान में उतार दिया है. भाजपा ने खंडवा लोकसभा चुनाव में संघठन की पूरी फौज उतार दी है.

बता दें कि दोनों ही पार्टियों से दोनों उम्मीदवार नए चेहरे हैं. ऐसे में खुद अब कांग्रेस और भाजपा को मोर्चा संभालना पड़ा है. खंडवा लोक सभा सीट पर होने वाले उपचुनाव बड़े ही दिलचस्प है. दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है. ऐसे में भाजपा नहीं चाहती कि ये सीट कांग्रेस के झोली में जाए.

गौरतलब है कि 6 बार के बीजेपी के सांसद रहे नंदकुमार सिंह चौहान इस सीट पर अपना दबदबा बनाए हुए थे, लेकिन कोरोना काल में सांसद की निधन के बाद ये खंडवा लोकसभा सीट खली हुई है. ऐसे और बीजेपी नहीं चाहती की 6 बार से भाजपा के खाते में रही सीट चली जाए, इसलिए बीजेपी ने पूरी ताकत इस उपचुनाव में झोक दी है. वहीं कांग्रेस भी इस सीट पर फिर से अपने कब्जे में लेने के लिए पूरा जोर आजमाई कर रही है. इसीलिए कांग्रेस के दिग्गज नेताओ की फौज खंडवा और बुरहानपुर में उतर गई है.