हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी के सप्रे शाला मैदान को छोटा किए जाने के विरोध में सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल उतर आए हैं. दोनों नेता बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर व्यवसायीकरण का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान भारी संख्या में भाजपा समर्थक नेता भी मौजूद रहे. वहीं विवाद की आशंका को देखते हुए मैदान के पास पुलिस बल तैनात किए गए थे.

इस फैसले पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम विकास नहीं विध्वंस कर रही है. वहीं सांसद सुनील सोनी का कहना है कि सप्रे स्कूल से बड़े-बड़े लोग पढ़कर निकले है. आप स्कूल के खेल मैदान को खत्म कर देंगे तो उस स्कूल का क्या अर्थ है. इस स्कूल को स्मार्ट स्कूल के अंतर्गत लिया गया है. अभी स्मार्ट सिटी के अंर्तगत हमने दो करोड़ यहा खर्च किया. पाथवे, शेड और खेल का मैदान बनाया है, लेकिन आप विध्वंस कर रहे हैं. वहीं संस्था है जो निर्माण कर रहा है और वही संस्था विध्वंस कर रही है. यह आपराधिक है. इनके ऊपर अपराध दर्ज होना चाहिए. इसको सार्वजनिक किया जाए कि आप करने क्या जा रहे हैं. जब कोई चीज सार्वजनिक नहीं होती तो उसमें भ्रम पैदा होता है. लोगों को मालूम ही नहीं कि यहां आप करना क्या चाह रहे हैं. यहां पर क्या हो रहा मुझे आज तक किसी अधिकारी ने नहीं बताया.

शनिवार को मैंने कमिश्नर को फोन कर आपत्ति दर्ज कराई है. ऐसा क्या जुनून आ गया कि आप रात-रात तक काम कर रहे हैं. दस साल तक तो कही जुनून नहीं आया. जिन योजनाओं को मैं छोड़ के गया हूं. आज शारदा चौक तक आप चौड़ीकरण नहीं कर पाए. नगर निगम की कार्य पद्धत्ति मेरे समझ से परे है. जनता का पैसा खर्च कर रहे हैं, इसलिए आपको बताना पड़ेगा कि आप उस पैसे को कहा खर्च कर रहे हैं. छुपाके रखने का मतलब है आप गलत काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े-

सप्रे स्कूल मैदान में निर्माण के विरोध को महापौर ढेबर ने बताया भाजपा प्रायोजित, कहा- इंटरनेशनल मैदान बनाने किया जा रहा है काम