राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। दमोह उपचुनाव में मिली हार से सबक लेने के बाद बीजेपी एक लोकसभा सहित चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में किसी भी तरह की कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती। लिहाजा बीजेपी अपने पदाधिकारियों के साथ ही मंत्रियों को सियासी रण में उतार दी है। शिवराज के मंत्रियों के साथ ही अब प्रदेश में केन्द्रीय मंत्रियों का भी जमावड़ा होने जा रहा है।

चुनाव की तारीख नजदीक आते-आते प्रचार में भी तेजी आ रही है। स्टार प्रचारकों की सभाओं के साथ ही मतदाताओं को प्रत्याशी के पक्ष में रिझाने की कवायद तेज हो गई है।

इसे भी पढ़ें ः महाकाल को अब ऑनलाइन कीजिए दानः मंदिर प्रशासन ने दान पेटी पर लगाया बारकोड, राशि की पारदर्शिता रखने समिति ने लिया निर्णय

15 अक्टूबर से केन्द्रीय मंत्री बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चारों सीटों पर धुआंधार प्रचार करेंगे। विधानसभा स्तर पर सभाएं लेंगे और रोड शो में भी शामिल हो सकते हैं। बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री 15 अक्टूबर से चुनावी क्षेत्रों में उतरेंगे। उनका शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।

आपको बता दें मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा सहित तीन विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं 2 अक्टूबर को मतगणना के साथ ही नतीजे सामने आएंगे।

इसे भी पढ़ें ः आस्था या अंधविश्वास! जंगल में प्राकृतिक स्रोत के जल से बीमारियां ठीक करने का दावा, इस सिद्ध बाबा के पास बड़ी संख्या में पहुंचते हैं ग्रामीण