नई दिल्ली। विपक्ष के कड़े विरोध के बीच मंगलवार को दो महत्वपूर्ण विधेयक पारित होने पर भाजपा ने राज्यसभा में अपनी पार्टी के सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 में संशोधन करने के लिए विधेयक और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 को ध्यान में रखा जाना चाहिए।

राज्यसभा बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि सदन विचार करेगा और विनियोग (नंबर 5) विधेयक, 2021 को वापस करेगा। बुलेटिन में कहा गया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्रस्ताव है कि लोकसभा द्वारा पारित वित्तीय वर्ष 2021-2022 की सेवाओं के लिए भारत की संचित निधि से कुछ और राशियों के भुगतान और विनियोग को अधिकृत करने वाले विधेयक पर भी विचार किया जाए।

विनियोग विधेयक एक धन विधेयक है इसलिए सरकार इसे पारित करना चाहती है। लोकसभा ने सोमवार को विपक्षी दलों के विरोध के बीच ‘चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021’ पारित किया।