लंबे सफर के दौरान थकान तो होती ही है. लेकिन यदि आपको ऐसा ऑप्शन मिले कि आप लंबे सफर के साथ-साथ आरामदायक सफर को इंजॉय कर सकें तो… आप कहेंगे कैसे? मर्सिडीज और टोयोटा की ओर से भारतीय बाजार में ऐसी लग्जरी एमपीवी को ऑफर किया जाता है, जो शानदार फीचर्स के साथ बेहद आरामदायक सफर करवाने का वादा करती हैं.
आपको बता दें कि टोयोटा की ओर से भारतीय बाजार में जिस लग्जरी एमपीवी की बिक्री की जाती है, वह वैलफायर है. यह शानदार एमपीवी है. इसमें फीचर्स के साथ ही सुरक्षा और तकनीक को भी दिया जाता है. इस एमपीवी को उन ग्राहकों को दिया जाता है जो लंबे सफर के दौरान आराम के साथ-साथ अपना काम करना पसंद करते हैं.
इसी तरह मर्सिडीज की ओर से भी इस सेगमेंट में वी क्लास जैसी दमदार और लग्जरी एमपीवी का विकल्प मिलता है. इसमें भी कई शानदार फीचर्स को दिया जाता है. इसे तीन वैरिएंट एलीट, एक्सक्लूसिव और एक्सप्रेशन के साथ ऑफर किया जाता है. कंपनी की ओर से इसे ऑर्डर पर ही उपलब्ध करवाया जा सकता है.
एमपीवी वैलफायर में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है. इसमें कंपनी की ओर से एग्जीक्यूटिव लाउंज सीट्स दी जाती हैं, जिन्हें अपनी सुविधा के मुताबिक एडजस्ट किया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें ड्यूल सनरुफ भी मिलता है. इसके अलावा इसमें स्पॉटलाइट, लाउंज कमांड सेंटर, तीन जोन एसी कंट्रोल्स, शैफर कंट्रोल्स, एपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट के साथ इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पीछे की सीट पर एंटरटेनमेंट के लिए अलग स्क्रीन, थियेटर जैसा म्यूजिक सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- नक्सल-पुलिस मुठभेड़ अब भी जारी, मारे गए 5 नक्सलियों के शव लाए गए जिला मुख्यालय, जल्द होगी पहचान…
- बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद : आज पांडुकेश्वर प्रस्थान करेंगे श्री उद्धवजी और श्री कुबेर जी, कल जोशीमठ के नृसिंह मंदिर पहुंचेगी जगद्गगुरु आदि शंकराचार्य जी की गद्दी
- पुष्पा 2 ट्रेलर कार्यक्रम में भोजपुरी में हाल पूछ रश्मिका ने पटना का जीता दिल, बोलीं- ‘का हाल बा’?
- 8 पटवारी सस्पेंड: कार्य में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, कलेक्टर ने की कार्रवाई
- सोने के बिस्कुट : रेलवे के सीनियर सेक्शन अधिकारी और पटना से दिल्ली का सफर, अचानक बक्सर में…