अभिनेत्री मृदुला ओबेरॉय इस समय में एकता आर कपूर के शो ‘अपनापन’ में निम्मी की नकारात्मक भूमिका निभा रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ यादें ताजा करते हुए फैंस के साथ शेयर किया है. मृदुला ओबेरॉय ने टीवी जगत में 5 साल पूरे कर लिए हैं. अपने सपनों को पूरा करने के लिए वो कैसे मुंबई पहुंची क्या हुआ इन सभी बातों को अभिनेत्री ने याद किया है.

एक्ट्रेस का कहना है कि “मुझे याद है, मैं केवल तीन चीजों के साथ मुंबई में उतरी थी : दृढ़ विश्वास, विश्वास और जीवन में एक उद्देश्य सब कुछ छोड़ कर, मेरा परिवार, मेरा बच्चा, वित्तीय सुरक्षा, आराम, शानदार जीवन, जिससे बाहर निकलना आसान नहीं है, लेकिन मुझे खुद पर विश्वास था और मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज का अनुसरण करने का साहस किया है.”

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ की बेटी का कमाल, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट एल्ब्रुस’ पर अंकिता ने लहराया तिरंगा, देखिए वीडियो…

पंजाब के पठानकोट की रहने वाली एक्ट्रेस ने अभिनय में अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए अपना बैंकिंग करियर छोड़ दिया. उनका कहना है कि मुंबई आने के बाद उन्हें कई मौके मिले लेकिन शुरू में यह उनके लिए इतना आसान नहीं था और उन्हें अपने अभिनय कौशल पर कड़ी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने ‘जुगजुग जीयो’, ‘लव आज कल 2’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और ‘कुमकुम भाग्य’, ‘नागिन 6’, ‘भाग्य लक्ष्मी’ जैसे कई टीवी शो किया है.

इसे भी पढ़ें – फिल्म ‘दोबारा‘ की स्क्रीनिंग पर अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू ने बिना सैंडिल उतारे जला दिया दीपक, भड़क उठे लोग …

अभिनेत्री मृदुला ओबेरॉय ने अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि “मुझे अपना पहला शो बेहद याद है, जहां मैंने 12 दिनों के लिए एक कैमियो किया था और उन सभी दिनों में मुश्किल से 5 लाइनें बोलीं. चूंकि यह एक बहुत लोकप्रिय शो था, इसलिए मुझे मनोरंजन उद्योग में पहचाना गया”.