कुंदन कुमार, पटना। हम संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के सांसद और विधायकों के कमीशन वसूली और राज्यसभा में सीट की मांग को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो चुकी है। अब इस मुद्दे पर एनडीए समेत विपक्षी पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है।
मांझी को छोड़ देनी चाहिए मंत्री की कुर्सी- राजद
इस बीच राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, एनडीए में अगर उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा है तो उन्हें केंद्रीय मंत्री की कुर्सी छोड़ देनी चाहिए और एनडीए से बाहर आ जाना चाहिए।
राजद प्रवकता ने आगे कहा कि, यही दर्द अन्य घटक दलों का भी है, जो बात जीतन मांझी जी के जुबान पर आ गई है। देखिएगा अन्य घटक दल भी आज नहीं तो कल अपनी बातों को कहेंगे। हम लोग शुरू से कहते रहे हैं कि एनडीए के भारी जीत के बाद भी घटक दल में सिर फुटव्वल जारी है, जल्द ही परिणाम सामने आएगा।
मांझी के इस बयान से मची हलचल
दरअसल कल गया जी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि, अगर HAM को राज्यसभा की एक भी सीट नहीं मिली तो पार्टी NDA से अलग होने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि मंत्री पद न रहने पर भी हम राजनीति में थे NDA में हमें कम आंका गया और दो-दो बार बेईमानी हुई। अगर फिर वही गलती दोहराई गई तो हम अपना अलग रास्ता चुनेंगे। मांझी के इस बयान से NDA की अंदरूनी राजनीति में हलचल मच गई है।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: आज दिल्ली में PM मोदी से मुलाकात करेंगे CM नीतीश, उधर जीतन राम मांझी ने बढ़ाई NDA की टेंशन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


