Bihar News: जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि ये VIP अनशन, खा पीकर किया गया अनशन, ये छात्रों के आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे थे. सरकार से मिलिभगत थी.
‘पहले ही दिन क्यों नहीं हटाया?’
आगे उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं, जब गांधी मैदान प्रतिबंधित स्थान था, तब वहां बैठने की इजाजत क्यों दी? पहले ही दिन क्यों नहीं हटाया? सरकार द्वारा प्रायोजित आंदोलन छात्र और नौजवान भी समझ रहे हैं. तेजस्वी यादव नौजवानों और छात्रों के भविष्य को बचाने के लिए सदन से सड़क तक लड़ेंगे, जो लोग छात्रों के आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीति चमका रहे थे, वो आज एक्सपोज हो गए.
‘इस आंदोलन को बदनाम किया’
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि यह तो सरकार से मिलीभगत का अनशन था, जो सरकार के साथ मिलकर प्रायोजित था. इन्हें छात्रों और नौजवानों के भविष्य की कोई चिंता नहीं, बल्कि अपनी सियासत चमकाने के लिए ये सब कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने पहले दिन क्यों बैठने दिया, जबकि गांधी मैदान प्रतिबंधित क्षेत्र है? फिर ये चार दिनों तक दुकान सजा कर क्यों बैठे रहे? गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि 51 सदस्यीय समिति बनाकर गर्दनी बाग में बैठेंगे. इन लोगों ने पूरी तरह से छात्रों और नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया और इस आंदोलन को बदनाम किया.
‘वे पब्लिसिटी के भूखे हैं’
वहीं, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि कंबल और वैनिटी वैन पहनने वाले, मीडिया के सवालों पर रोक लगाने वाले माननीय प्रशांत किशोर जी, प्रशासन के कहने के बावजूद गांधी मैदान में पटना हाईकोर्ट के आदेशों की लगातार अवहेलना कर रहे थे. वे पब्लिसिटी के भूखे हैं. BPSC के अभ्यर्थियों ने आपकी मांगों को नजर अंदाज कर परीक्षा में टॉप किया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में शीतलहर का अलर्ट जारी, अगले 48 घंटे तक कंपकंपाएगी सर्दी!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें