बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ समय पहले उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बिपाशा बसु (Bipasha Basu) को लेकर बॉडी शेमिंग वाली बात किया था. वहीं, अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ‘सुल्तान’ (Sultan) फिल्म को ठुकराने और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर तंज कसने की बात कही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद वो फिर ट्रोल हो रही हैं.

‘सुल्तान’ को ठुकराने का दावा

बता दें कि मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह सलमान खान (Salman Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ (Sultan) से डेब्यू करने वाली थीं. लेकिन उन्होंने खुद ही इस प्रोजेक्ट से पीछे हटने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें लगा कि वह तैयार नहीं थीं. अगर वह उस समय यह फिल्म करतीं तो शायद अपनी पहचान खो देतीं. हालांकि, उसी फिल्म में जिस अभिनेत्री ने काम किया, आज वह फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं, जबकि मृणाल लगातार काम कर रही हैं. हालांकि पॉडकास्ट का ये वीडियो कितना पुराना है, फिलहाल इसके बारे में कुछ पता नहीं चला है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

चर्चा में क्यों आया अनुष्का शर्मा का नाम

इस वीडियो में भले ही मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि उनका इशारा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की ओर था. सुल्तान में अनुष्का ने सलमान खान की पत्नी का किरदार निभाया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. मगर बीते कुछ वर्षों से अनुष्का बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं, इसी कारण लोग मृणाल के बयान को उन्हीं से जोड़ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद नेटिजन्स ने मृणाल को घेरना शुरू कर दिया.

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

इससे पहले भी मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) को उनके बयानों की वजह से आलोचना झेलनी पड़ा है. इससे पहले बिपाशा बसु (Bipasha Basu) को लेकर उनका एक इंटरव्यू वायरल हुआ था, जिसमें वह उनकी बॉडी पर मजाक कर रही थीं. उस वक्त भी लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी. इसके बाद मृणाल को सफाई देते हुए कहना पड़ा था कि वह उनके करियर के शुरुआती दिन थे और उन्होंने अनजाने में यह गलती की.