MS Dhoni Jersey Number 7: क्रिकेट की बात करें और एमएस धोनी नाम दिमाग में न आए, यह मुश्किल है. इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी पहले संन्यास लेने के बावजूद धोनी आज भी करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के दिलों में धोनी के लिए एक खास जगह है. लेकिन क्या आप जानते है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपने समय के सबसे विध्वंसक खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने लिए जर्सी का नंबर 7 ही क्यों चुना. अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि हाल ही में खुद महेंद्र सिंह धोनी ने इस राज से पर्दा उठाया है.

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में धोनी जर्सी नंबर सात के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में धोनी से सवाल पूछा जाता है, “7 आपके लिए ज़रूरी क्यों था?” इस पर धोनी ने बिना कोई देर किए कहा, “यही वह समय या दिन है जब मेरे माता-पिता ने फैसला किया कि मैं धरती पर आऊंगा.” धोनी इस लाइन पर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा. इसके बाद धोनी ने आगे कहा, “मेरा जन्म 7 जुलाई को हुआ था और जुलाई फिर साल का सातवां महीना. जन्म 1981 वर्ष था इसलिए 8-1 = 7। जब उन्होंने मुझसे पूछा, ‘ठीक है, तुम्हें कौन सा नंबर चाहिए तो मेरे लिए उस नंबर के लिए जाना बहुत आसान था.”

देखें वीडियो –

https://www.instagram.com/reel/C3J4P00tQBt/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

BCCI ने दिसंबर 2023 में नंबर 7 जर्सी को किया रिटायर

गौरतलब है कि धोनी के जीवन में नंबर 7 का ख़ास प्रभाव रहा है. धोनी को आपने हमेशा नंबर सात की जर्सी पहने देखा होगा. यहां तक कि साल 2007 का टी20 विश्व कप भी उन्हीं की कप्तानी में देश ने जीता था. इस तरह उनके लिए नंबर सात को छोड़ना आसान नहीं रहा. वे देश के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी वनडे विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. अपनी कप्तानी ही नहीं, बल्कि अपने प्रदर्शन के लिए भी धोनी फेमस रहे हैं. मैच फिनिश करने में उनको महारत हासिल था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दिसंबर 2023 में नंबर 7 जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया था.

इस इंटरव्यू का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एंकर ने सवाल किया कि सभी खिलाड़ी आपके टीम में जुड़ते है तो वे कैसे इतना अच्छा प्रदर्शन करने लगते है. तो उन्होंने इस सवाल को बड़ी खूबसूरती से नकारते हुए कहा कि अगर मै आपको इसका जबाब दे दूंगा तो कोई मुझे हायर ही नहीं करेगा.

https://www.instagram.com/reel/C3McHdaPCIC/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

धोनी का क्रिकेट करियर

रांची के रहने वाले, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी व्हाइट बॉल क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं, जो अपने मैच फिनिश करने की क्षमताओं को लेकर जाने जाते हैं. 350 वनडे मैचों के अपने शानदार करियर में, धोनी ने 50.57 की औसत और 87.56 की स्ट्राइक रेट से 10,773 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं. 90 टेस्ट और 98 T20I में उन्होंने क्रमशः 4,876 और 1,617 रन बनाए. उनके नेतृत्व ने भारत ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की थी, जो उनकी कप्तानी में आखिरी आईसीसी जीत थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक