दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS Dhoni का नाम पूरी दुनिया में मशहुर है. Dhoni ने देश को कई ऐसे गौरव हासिल करवाए जिसके कारण वो दुनियाभर के लोगों के दिलों में बसते हैं. लेकिन एक प्लेयर ऐसे भी हैं जिसके साथ MS Dhoni का 36 का आंकड़ा रहा है. पूर्व ओपनर Gautam Gambhir और पूर्व कप्तान MS Dhoni की कभी नहीं जमी. गंभीर ने कई बार धोनी को लेकर विवादित बयान दिए हैं.
दिया था ये सदमा
वैसे तो कई बार Gautam Gambhir ने Dhoni को लेकर विवादित बयान दिया है. वहीं, गंभीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें 2012 में ही बता दिया गया था कि वो 2015 में होने वाला वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. गंभीर ने कहा था कि हमें 2012 में ऑस्ट्रेलिया में ट्राई सीरीज के दौरान कहा गया था, कि हम तीनों (सहवाग, सचिन, गंभीर) एक साथ नहीं खेल सकते क्योंकि हम 2015 वर्ल्ड कप टीम के बारे में सोच रहे हैं.’
इसे भी पढ़ें- बेटे ने की मां की हत्या, अंगों को काटकर खाने की कोशिश, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा
वर्ल्ड कप 2011 के बाद हुआ विवाद
बता दें कि 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में Gautam Gambhir ने 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इसके अलावा MS Dhoni ने भी नाबाद 91 रनों की पारी खेली. Dhoni ने इस बड़े में मैच में छक्का मार कर टीम इंडिया को जीत दिलाया था. उसी छक्के ने सबका ध्यान खींच लिया था. जिसके बाद से धोनी को गंभीर से ज्यादा जीत का श्रेय दिया जाने लगा.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
मिलकर दिलाई टीम इंडिया को कामयाबी
Gautam Gambhir और MS Dhoni ने मिलकर टीम इंडिया को बहुत सी कामयाबी दिलाई है. भले ही टीम के कप्तान Dhoni थे लेकिन Gambhir ने बहुत मौकों पर टीम की मदद की है. जब टीम इंडिया Dhoni की कप्तानी में पहली बार टेस्ट में नंबर एक बनी तब भी Gambhir टीम का एक बड़ा हिस्सा थे. वहीं वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011 में भी गंभीर की पारियों के ही वजह से टीम को जीत मिल पाई थी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक