एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ (MS Dhoni: The Untold Story) की 7वीं सालगिरह है. सात साल पहले यह फिल्म और सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग ने लोगों के दिलों में राज किया था. अब सुशांत हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी याद हमेशा साथ है. कुछ ऐसा ही इस फिल्म में सुशांत की को एक्ट्रेस रहीं दिशा पटानी (Disha Patani) के साथ भी हुआ है. वह भी आज बेहद इमोशनल हो गईं और सुशांत के लिए एक प्यारा सा पोस्ट किया.
सुशांत को याद कर Disha Patani हुईं भावुक
एक्ट्रेस (Disha Patani) ने मौके पर दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को याद किया. दिशा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक क्लिप शेयर की, जिसमें वह और सुशांत नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए Disha Patani ने लिखा, इस खूबसूरत सफर और हिंदी सिनेमा में मेरी पहली फिल्म के लिए आभारी हूं, पूरे दिल से प्यार करें और उन लोगों को संजोएं जो आपको खुश करते हैं और जीवन की भी बातें सुनें. पछतावे के लिए ये दुनिया बहुत छोटी है. हम अलविदा नहीं कह सके लेकिन मुझे आशा है कि आप खुश और शांति में होंगे. दिशा के इस इमोशनल पोस्ट ने लोगों को भी भावुक कर दिया है. जैसे ही उन्होंने वीडियो शेयर किया, फैंस और दोस्तों ने कमेंट की झड़ी लगा दिए हैं.
देखिये Disha Patani का पोस्ट
यह फिल्म 2016 में रिलीज़ हुई थी और इसमें दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी की भूमिका निभाई थी. इसमें कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी थीं. वहीं दिशा (Disha Patani) और सुशांत सिंह राजपूत की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आई थी. यह फिल्म क्रिकेटर एमएस धोनी पर बनी थी जिसे सुशांत ने बेहद खूबसूरती के साथ निभाया था. इस फिल्म के जरिए सुशांत ने अपनी एक अलग जगह बना दी थी लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. कुछ समय बाद ही वह इस दुनिया को छोड़कर हमेशा के लिए चले गए. सुशांत आज भले ही हमारे साथ नहीं है लेकिन उनकी फिल्मों के जरिए आज भी वह हमारे बीच मौजूद है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें