कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। प्रदेश में महाकौशल और विंध्य क्षेत्र से लगातार सीएम शिवराज की पार्टी के अंदर से ही बगावत के स्वर उठ रहे हैं. वह चाहे मंत्रिमंडल का विस्तार हो या प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति. सभी विषयों पर क्षेत्र विशेष में अपनी धाक रखने वाले नेताओं की नाराजगी देखी जा रही है. इस मामले पर एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का बयान सामने आया है. मंत्री ने पूर्व मंत्री अजय विश्नोई और विधायक नारायण त्रिपाठी की नाराजगी पर तंज कसते हुए उन्हें नाराज बहुएं बताया है.
इसे भी पढ़ें ः रेत भरा डंपर पलटने से पिता-पुत्र की दबने से हुई मौत
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने कहा कि बीजेपी एक संयुक्त परिवार है और संयुक्त परिवार में अलग-अलग जगह से बहुंए आती हैं और कभी-कभी यह बहुएं नाराज भी हो जाती हैं, लेकिन ऐसे हालात में बहुओं की नाराजगी को देखते हुए परिवार का नाम नहीं बदला जाता. उन्होंने कहा कि समय और परिस्थिति के चलते जो घाव होते हैं. वह समय और परिस्थिति के साथ ही भर भी जाते हैं. ऐसे में यदि कोई नाराजगी है तो उसे दूर भी जल्द कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें ः महंगाई पर सासंद नकुलनाथ ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, बोले- विकास की रफ्तार और तेज हुई है
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय विश्नोई और मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी, दोनों नेता लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ सवाल खड़े करते रहते हैं. हाल ही में पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, मंत्रिमंडल विस्तार के साथ प्रभारी मंत्री की नियुक्ति को लेकर सीधे सीएम शिवराज पर तीखा हमला बोल चुके हैं. तो वहीं विधायक नारायण त्रिपाठी विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर सीएम को सीधे पत्र लिख रहे हैं. इसके अलावा विधायक नारायण त्रिपाठी ने कमलनाथ सरकार के फ्लोर टेस्ट में क्रॉस वोटिंग किया था.
इसे भी पढ़ें ः मंच से गिरने की घटना पर बोले ऊर्जा मंत्री तोमर, कहा- मुझे अहंकार आ गया था
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक