केंद्र सरकार द्वारा 14 फसलों पर एम.एस.पी. MSP बढ़ाने के फैसले को मानने से किसानों ने इंकार कर दिया है। इसके बाद किसानों द्वारा चंडीगढ़ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है।
किसानों ने ऐलान किया है कि उनकी मांगे जब तक मानी नहीं जाती वह धरना जारी रखेंगे। इस संबंध में किसान नेता ने जानकारी देते हुए कहा कि 14 फसलों पर केंद्र द्वारा बीते दिन एम.एस.पी. MSP बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि एम.एस.पी. MSP को हर 6 महीने के बाद बढ़ाया जा रहा है पर उस हिसाब से फसल की खरीद करवाना गंभीर मसला है। किसानों द्वारा इस पर लीगल गरंटी कानून की मांग की जा रही है।
किसान नेता का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती वह अपना धरना जारी रखेंगे। वह आज 12 बजे किसान भवन में अपनी मांगों पर चर्चा करेंगे और प्रेस के सामने अपनी आने की रणनीति की जानकारी देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और अफवाहें फैलाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि आज किसी भी ट्रेन को किसानों द्वारा रोका नहीं जाएगा।
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत