नई दिल्ली . भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली के एक एम.टेक छात्र को उसके हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया, पुलिस को शक है कि छात्र में सुसाइड किया है.
यह जानकारी पुलिस ने दी. उन्होंने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब 24 साल का छात्र संजय नेरकर के परिवार ने हॉस्टल के उसके साथियों को उसे देखने के लिए कहा क्योंकि वह अपना फोन नहीं उठा रहा था. नेरकर द्रोणाचार्य हॉस्टल के कमरा नंबर 757 में रहता था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक छात्र महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘नेरकर के परिवार के सदस्यों ने गुरुवार रात को उसे फोन किया. पुलिस ने बताया कि छात्र ने बेडशीट के सहारे छत के पंखे से लटककर जान दे दी. छात्र का फोन परिवार से नहीं मिल रहा था. इसलिए एक दोस्त ने आईआईटी कैंपस के सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ दिया. मृतक एमटेक फाइनल ईयर का छात्र था. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.