दिल्ली. OnePlus 6T स्मार्टफोन लॉन्च होने का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार वह दिन आ गया. न्यूयॉर्क में स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है.

OnePlus 6 स्मार्टफोन की भारी सफलता के बाद ही OnePlus 6T को लॉन्च किया जा रहा है. इस फोन को आज इंडिया में भी लॉन्च किया जाएगा. OnePlus 6 भारत में इसी साल लॉन्च किया गया था. OnePlus 6T स्मार्टफोन को दो कलर में बेचा जाएगा। जिसमें मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक कलर शामिल हैं.

OnePlus 6T में नाइटस्केप नाम के नए लो-लाइट फोटोग्राफी मोड को लाया गया है. जो लोगों को खराब लाइट में भी परफेक्स शॉट क्लिक करने में मदद करेगा. जिससे आपकी तस्वीरें काफी अच्छी क्लिक होंगी. गेम्स लवर्स के लिए यह फोन खास हो सकता है, क्योंकि लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने OnePlus 6T स्मार्टफोन में बेस्ट गेमिंग एक्सपिरियंस का भी वादा किया है.

कंपनी ने इवेंट के दौरान बताया कि OnePlus 6T में OnePlus 6 की तुलना में 23 प्रतिशत बेहतर बैटरी लाइफ दी गई है. वहीं, फोन का सॉफ्टवेयर सिस्टम एंड्रायड निर्माताओं के बीच सबसे ज्यादा स्टेबल है. OnePlus 6T स्पेसिफिकेशन के बारे में बात की जाय तो फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर चलता है. जिसमें 2 वेरियंट पेश किए गए हैं. जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. OnePlus 6T में एक डिवाड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. जो फोन के टॉप पर सिर्फ सेल्फी कैमरे के लिए जगह छोड़ता है. बता दें, स्मार्टफोन में हेडफोन जैक नहीं दिया गया है.

OnePlus 6T में इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट रीडर को शामिल किया गया है. स्मार्टफोन में डुअल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 16 मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर और 20 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर शामिल है. सॉफ्टवेयर के फ्रंट पर, OnePlus 6T OxygenOS पर बेस्ड एंड्रायड 9.0 पाई के साथ आता है.

OnePlus 6T स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज मिरर ब्लैक वेरिएंट की कीमत $549 (लगभग 40,300 रुपये) से शुरू होती है. वहीं, 8 जीबी+128 जीबी मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट की कीमत $579 (लगभग 42,500 रुपये) है. 8 जीबी+256 जीबी मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट को $629 (लगभग 46,200 रुपये) में खरीदा जा सकता है. हालांकि भारत में फोन की कीमत का खुलासा भारत में फोन लॉन्च होने के बाद ही होगा.