अंकित मिश्रा, बाराबंकी. बाराबंकी के रामनगर थानाक्षेत्र के एक गांव मे बुधवार की सुबह कच्ची दीवार गिरने से उसकी चपेट में आए मासूम भाई-बहन की मौत हो गई. दोनों की मौत की जानकारी होने पर स्थानीय कोतवाली की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भिजवा दिया. वहीं बच्चों की मृत्यु होने पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है. एक ग्रामीण ने तो आवास न मिलना मौत की वजह बताया है.

रामनगर थानाक्षेत्र के ग्राम बिछलखा निवासी रामकिशोर गौतम के दो मासूम बच्चे जो आपस में भाई-बहन है. घर में एक साथ में सोए हुए थे. बुधवार की सुबह बरसात में भीगी दीवार अचानक भर-भराकर गिर गई, जिसके बाद दीवार के मलबे में दबकर रामकिशोर गौतम का मासूम बेटा 6 वर्षीय अमन दब गया, जब तक मलबे को हटाते तब तक उसकी जीवन लीला उसी मलबे में समा चुकी थी. वहीं अमन के साथ में उसकी छोटी बहन 4 साल की राधा पुत्री रामकिशोर गौतन के शरीर मे कुछ बची हुई सांसे चल रही थी. उसे इलाज के लिए सीधे जिला अस्पताल लेकर परिजन एम्बुलेंस से निकले ही थे कि उसने अस्पताल पहुंचने से पहले की सांस तोड़ दी.

इसे भी पढ़ें – Crime News : सर्राफा व्यापारी से बाइक सवार लुटेरों ने की 20 लाख की लूट, तमंचे के बल पर वारदात को दिया अंजाम

वहीं दो बच्चों की मौत की जानकारी पाकर तहसील की राजस्व टीम बिछलखा गांव पहुंची और आवश्यक लिखा-पढ़ी करके पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भिजवा दिया. एक ग्रामीण ने बताया कि पूर्व हुई बरसात के कारण दीवार बुरी तरह भीगी हुई थी. दूसरा इनके परिवार के पास न तो कोई दूसरा मकान व स्थान था कि वहां पर रहकर अपनी रात काट सके. आवास सूची से इनका नाम भी कटा हुआ था. वरना शायद इनके सामने इतनी बड़ी मुसीबत न आती.

इसे भी पढ़ें – UP में अपराधी बेखौफ : कार सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

हादसे की जानकारी पाकर एसडीएम रामनगर अनुराग सिंह के द्वारा गठित की गई. राजस्व टीम मौके पर पहुंची और जो भी नुकसान सामने आया. उसकी रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को सौपने की बात कह रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक