Mufin Green Finance Share: शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में इलेक्ट्रिक वाहन फाइनेंस कंपनी मुफिन ग्रीन फाइनेंस के शेयरों ने 119 रुपये का स्तर छू लिया था. Mufin Green Finance के शेयर एक दिन में 5 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 114 रुपये के स्तर पर बंद हुए.
पिछले 5 दिनों में न के शेयरों ने निवेशकों को 6 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि 1770 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली मफिन ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 135 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर निचला स्तर 109 रुपये है. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …
आप मफिन ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों पर भी नजर रख सकते हैं, जिसने पिछले एक साल में निवेशकों की पूंजी तीन गुना कर दी है. 26 सितंबर 2022 को 22 रुपये के निचले स्तर से अब तक Mufin Green Finance लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों की पूंजी को चार गुना से ज्यादा बढ़ाकर 119 रुपये के स्तर तक पहुंचा दिया है.
पिछले 5 साल में निवेशकों को 2077 फीसदी का रिटर्न देने वाली कंपनी मफिन ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. Mufin Green Finance लिमिटेड एक या अधिक तरीकों से धन जुटाने की कोशिश कर रहा है. इसमें परिवर्तनीय प्रतिभूतियां, इक्विटी शेयर, तरजीही मुद्दा, निजी प्लेसमेंट, वारंट या ऋण प्रतिभूतियां या योग्य संस्थागत प्लेसमेंट जैसे तरीके शामिल हो सकते हैं. Read More – India vs Australia T20 Match : पहले मैच के दौरान JioCinema ऐप हुआ डाउन, यूजर्स होते रहे परेशान …
Mufin Green Finance लिमिटेड इलेक्ट्रिक वाहनों को फाइनेंस करने वाली कंपनी है, जो अब तक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले लोगों को 350 करोड़ रुपए का लोन दे चुकी है. एमएफजीएफ के मुताबिक इससे 1.73 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिली है. कंपनी ने 354 मिलियन हरित किलोमीटर को कवर करते हुए 49 करोड़ रुपये की ईवी संपत्ति पट्टे पर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक