कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम ने एक पैगाम जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी समय नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजंस यानी NRC की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसे लेकर उन्होंने मुस्लिम समुदाय को तैयार रहने की बात कही है। उन्होंने समय से पहले सभी दस्तावेज मुकम्मल रखने की अपील की है।
मध्य प्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम मौलाना डॉक्टर मुशाहिद रजा सिद्दीकी ने खत जारी कर मुस्लिम समुदाय को एक हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि इलेक्शन का समय आता है तो NRC का भी हल्ला होता है। जिस तरह से बिहार में वोटर लिस्ट की स्क्रूटनी चल रही है, उससे ऐसा लगता है कि NRC की भी शुरुआत हो गई है।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: बांग्लादेशी किन्नर अब्दुल उर्फ नेहा के पास से मिला भारत का पासपोर्ट, पहले मुंबई फिर आया भोपाल
उन्होंने कहा कि ‘मुस्लिम समुदाय को आज नहीं तो कल पेपर्स तैयार करने ही पड़ेंगे। कौम को आगे के लिए NRC के लिए अपनी तैयारी रखने के लिए खत जारी किया है। पेपर्स एक दिन में तैयार नहीं होते, समय रहते जागरूक हो जाएं। सरकार की ओर से CAA और NRC की बातें कही गई है, हम नहीं मानते कि यह मुद्दे खत्म हो चुके हैं। दस्तावेज तैयार कर हमें अपनी तैयारी पूरी रखनी चाहिए। वहीं मुफ्ती ए आजम का यह खत मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें