Bangladesh-Turkey Defence Ties: बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) सरकार भी भारत के खिलाफ गंदी चाल चलने से बाज नहीं आ रहा है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत के दुश्मन देश तुर्किए से हाथ मिलाया है। मोहम्मद यूनुस सरकार तुर्किए से तोप-रॉकेट और टैंक खरीदने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की बैठक में जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की लिखी गई पूरी स्क्रिप्ट! बीजेपी सांसदों से कोरे कागज पर लिए गए थे साइन… उठा सियासी तूफान
21 जुलाई (सोमवार ) को यूनुस सरकार ने एयर फोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान को तुर्किए के दौरे पर भेजा। वह इस्तांबुल में तुर्किए के अपने समकक्ष से मुलाकात करेंगे और सैन्य उपकरणों की खरीद पर बातचीत करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य बांग्लादेश के रक्षा ढांचे को मजबूत करना और तुर्किए के साथ रणनीतिक सहयोग को बढ़ावा देना है।
यह भी पढ़ें: ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर दोषी करार, ₹3000000000 करोड़ लोन पास कराने के लिए ली थी ₹64 करोड़ की रिश्वत, पति संग मिलकर खेला था पूरा खेला
नेवी चीफ की अमेरिका यात्रा से पहले तुर्किए में रुकावट
इससे पहले 16 जुलाई को बांग्लादेश के नौसेना प्रमुख एडमिरल मोहम्मद नजमुल हसन छुट्टी पर अमेरिका रवाना हुए थे, लेकिन नॉर्थईस्ट न्यूज के अनुसार, वह 22 से 25 जुलाई के बीच तुर्किए की आधिकारिक यात्रा पर भी रहेंगे। यानी इन दिनों बांग्लादेश के नेवी और एयर फोर्स दोनों प्रमुख इस्तांबुल में मौजूद रहेंगे। यह यात्रा तुर्किए नौसेना के कमांडर के निमंत्रण पर हो रही है।

यह भी पढ़ें: तानाशाह, हेडमास्टर, सरकार के प्रवक्ता… विपक्ष ने जगदीप धनखड़ पर लगाए कई आरोप, खरगे और उपराष्ट्रपति के बीच संसद में अक्सर दिखी जुबानी जंग
तुर्किए से हो रही हॉवित्जर, रॉकेट और हल्के टैंक की खरीद
बांग्लादेश पहले ही तुर्किए से MKE बोरान 105 मिमी हॉवित्जर तोपों की खरीद कर चुका है। पिछले साल 18 तोपें मंगाई गई थीं। भविष्य में इनकी संख्या बढ़ाकर 200 करने की योजना है। इसके अलावा टीआरजी-230 और टीआरजी-300 रॉकेट प्रणालियों के साथ तुर्किए निर्मित ओटोकर तुलपर हल्के टैंकों की खरीद पर भी विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: खराब सेहत या सियासत? मानसून सत्र के पहले दिन ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की टाइमिंग को लेकर उठ रहे सवाल
चीन से दूरी बढ़ी? बीजिंग दौरा रद्द होना एक संकेत
विशेषज्ञों के अनुसार, बांग्लादेश का यह नया रुख चीन के लिए चिंता का विषय हो सकता है। चीन वर्षों से बांग्लादेश को सैन्य उपकरणों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता रहा है। लेकिन सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान की बीजिंग यात्रा का रद्द होना इस रणनीतिक बदलाव की पुष्टि करता है। यह यात्रा चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के निमंत्रण पर प्रस्तावित थी।
यह भी पढ़ें: रोज 5 KM पैदल स्कूल, IAS की नौकरी ठुकराई, भ्रष्टाचार में घिरे HC जज पर कार्रवाई करने खुलकर की पैरवी : पढ़ें जगदीप धनखड़ का सियासी सफर
तुर्किए के रक्षा उद्योग सचिव की ढाका यात्रा
8 जुलाई को तुर्किए के रक्षा उद्योग सचिव हालुक गोरगुन ने भी ढाका का दौरा किया था। उन्होंने बांग्लादेश के तीनों सेनाध्यक्षों- जनरल वकार-उज-जमान, एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान और एडमिरल नजमुल हसन से मुलाकात की थी। इसके अलावा गोरगुन ने मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से भी गुप्त वार्ता की थी। इस मुलाकात का समन्वय बांग्लादेश के सशस्त्र बल प्रभाग की खुफिया शाखा ने किया था।
यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक