Muhammad Yunus Greater Bangladesh Map Gift to Turkiye: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस भारत विरोधी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर नापाक हरकत को अंजाम देते हुए मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की विवादित मैप वाली पेंटिंग पाकिस्तान के बाद अब तुर्किए को दी है। मोहम्मद यूनुस ने तुर्किए के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल को आर्ट ऑफ ट्रायम्फ भेंट किया है। इस कलाकृति में भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को बांग्लादेश में दिखाया गया है।
बता दें कि हाल ही में मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान के सीनियर सैन्य अफसर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को यह विवादित नक्शा भेंट किया था। इस घटना पर भारत नजर बनाए हुए है।
इस पूरे प्रकरण की टाइमिंग काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में तुर्किए खासकर इस्लामी देशों के साथ सैन्य सहयोग, ड्रोन टेक्नोलॉजी ट्रांस्फर के जरिए अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। वह साल 2024 की शुरुआत से ही बांग्लादेश के साथ अपना संबंध बेहतर करने में जुटा है, जिसके तहत उसने रक्षा उद्योग सहयोग और टेक्नोलॉजी में निवेश की पेशकश की जा रही है।
आईएसआई का अड्डा बना बांग्लादेश
बांग्लादेश और पाकिस्तान साल 1971 के बाद से पहली बार इतने करीब आए हैं। ढाका अब आईएसआई के लिए नया अड्डा बन गया है। बीते कुछ समय में पाकिस्तान और उसके पाले हुए आतंकी संगठन की गतिविधियां बांग्लादेश में बढ़ गई हैं। हाल ही में पाकिस्तानी सेना के सीनियर अधिकारी ने पाकिस्तान का दौरा किया था। इस बैठक में आईएसआई का कमांडर भी शामिल था, कि दोनों देश डीजीएफआई के साथ खुफिया जानकारी साझा कर सकें।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

