Muhurat Trading 2025: दिवाली के खास मौके पर हुई मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. निवेशकों ने जमकर खरीदारी की, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में खुले और मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए..
Also Read This: पावरफुल बैटरी, 200W चार्जिंग और जबरदस्त कैमरे के साथ आया नया 5G फ्लैगशिप फोन

शेयर बाजार में तेज शुरुआत (Muhurat Trading 2025)
मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत में निफ्टी 25,900 के पार खुला, जबकि सेंसेक्स 84,600 के ऊपर पहुंच गया. शुरुआती एक घंटे में निफ्टी में करीब 85 अंकों की बढ़त और सेंसेक्स में 264 अंकों की तेजी दर्ज की गई. आईटी और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली, जबकि बाकी सभी सेक्टर भी ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं.
Also Read This: IndusInd Bank FD: कैसे 5 लाख में बनाएं 2 लाख से ज्यादा का सुरक्षित मुनाफा?
तेज रफ्तार वाले शेयर
आज के कारोबार में कई शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया.
- DCB बैंक के शेयर करीब 5% उछले.
- साउथ इंडियन बैंक में 4% से ज्यादा की तेजी रही.
- टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर में 6% की बड़ी छलांग देखी गई.
- वहीं, ब्लैक बक के शेयर में 4% की तेजी रही.
बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 6 में गिरावट देखी गई. इनमें सबसे ज्यादा गिरावट कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में करीब 1% की रही. इसके विपरीत, इंफोसिस के शेयर में लगभग 1% की बढ़त रही.
Also Read This: Midwest IPO अलॉटमेंट स्टेटस: किसके हाथ लगेगा शेयर, किसको मिलेगा रिफंड?
अन्य प्रमुख शेयरों का प्रदर्शन (Muhurat Trading 2025)
बजाज फाइनेंस, अदाणी पावर, स्विगी इन्फोसिस, सिप्ला, हुंडई मोटर्स इंडिया, और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में भी 1% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई.
बीएसई में 119 शेयरों पर अपर सर्किट लगा
बीएसई पर आज कुल 3,404 कंपनियों में कारोबार हुआ. इनमें से 2,639 शेयरों में तेजी और 610 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
- 122 शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचे.
- 28 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड हुए.
- 119 शेयरों में अपर सर्किट और 51 शेयरों में लोअर सर्किट देखने को मिला.
Also Read This: शानदार रिटर्न, दमदार प्रदर्शन: इस फंड ने दिया है सालाना 16% का रिटर्न
सोना-चांदी के दामों में गिरावट (Muhurat Trading 2025)
जहां शेयर बाजार में रौनक रही, वहीं सोना-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली.
- चांदी की कीमत में मंगलवार को लगभग ₹8,000 प्रति किलो की भारी गिरावट हुई.
अब एमसीएक्स (MCX) पर चांदी की कीमत ₹1.50 लाख प्रति किलो से नीचे आ गई है. - सोने की कीमत में भी करीब ₹2,500 प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है.
मुहूर्त ट्रेडिंग का समय और महत्व
20 अक्टूबर को दिवाली पूरे देश में मनाई गई थी, लेकिन शेयर बाजार में यह उत्सव आज यानी 21 अक्टूबर को मनाया गया. परंपरा के अनुसार, हर साल दिवाली पर शेयर बाजार सिर्फ 1 घंटे के लिए खुलता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है.
आज ट्रेडिंग का समय दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक रखा गया था. इस दौरान निवेशक शुभ लाभ के लिए नए निवेश करते हैं और उन्हें अपने पोर्टफोलियो में लंबे समय तक रखते हैं.
नए संवत 2082 की शुरुआत (Muhurat Trading 2025)
मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ ही भारतीय शेयर बाजार ने संवत 2082 में कदम रखा. इस खास मौके पर ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि भारतीय बाजार मजबूत घरेलू मांग, बेहतर कॉर्पोरेट नतीजों और स्थिर आर्थिक माहौल के कारण लचीला और मजबूत बना हुआ है.
Also Read This: दिवाली पर कौन देगा धमाका? ये 14 शेयर बना सकते हैं मुनाफे का नया रिकॉर्ड, जानिए डिटेल्स
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें