एक्टर सलमान खान (Salman Khan), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ (Mujhse Shaadi Karogi) एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी. इस फिल्म को अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने डायरेक्ट किया था. आज 30 जुलाई को इस फिल्म को रिलीज हुए 21 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.

अनीस ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ (Mujhse Shaadi Karogi) का एक शानदार पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझसे शादी करोगी के 21 साल पूरे हो गए – एक ऐसी फिल्म जो आज भी मुस्कान, हंसी और थोड़ा पागलपन लेकर आती है. प्यार के लिए आभारी हूं.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

साल 2004 में रिलीज हुई अनीस बज्मी (Anees Bazmee) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ (Mujhse Shaadi Karogi) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने समीर मल्होत्रा, सलमान खान (Salman Khan) ने सनी खन्ना और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने रानी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में रोमांस के साथ कॉमेडी का जबरदस्त डोज है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

अनीस बज्मी का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने “नो एंट्री”, “वेलकम”, “सिंह इज किंग”, “रेडी”, “भूल भुलैया 2” और “भूल भुलैया 3” जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है. इन दिनों खबरें चल रही हैं कि अनीस बज्मी (Anees Bazmee) जल्द ही “नो एंट्री” का सीक्वल लेकर आ रहे हैं.