Ambani & Adani: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज सुबह 11 बजे आम बजट-2025 (Budget-2025) पेश करेंगी। बजट से पहले ही भारत के दो अरबपतियों रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अडानी ग्रुप (Adani Group) के मालिक गौतम अडाणी (Gautam Adani) को ‘गुड न्यूज’ (good news) मिला है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ में कंबाइंडली 19 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा हुआ है। गौतम अडानी की दौलत में मुकेश अंबानी के मुकाबले ज्यादा इजाफा देखने को मिला है।
शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी ग्रुप के शेयरों में इजाफा देखने को मिला था। जिसकी वजह से मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की दौलत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वैसे मौजूदा साल में गौतम अडानी की दौलत में 7.50 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1.02 बिलियन डॉलर यानी 8,800 करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके बाद उनकी कुल दौलत 91 अरब डॉलर हो गई है। मौजूदा समय में दुनिया के 17वें सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की दौलत में मौजूदा साल 402 मिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है।
अडानी की दौलत में 10,600 करोड़ से ज्यादा का इजाफा
वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी की दौलत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार एक फरवरी को उनकी दौलत में 1.23 अरब डॉलर यानी 10,600 करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। इसके बाद गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 71 अरब डॉलर हो चुकी है। वैसे मौजूदा साल में गौतम अडानी की कुल दौलत में 7.66 अरब डॉलर कम हो चुके हैं। जिसकी वजह से वो दुनिया के टॉप 20 अरबपतियों की लिस्ट से भी बाहर हो चुके हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक