रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे है. दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार मुकेश अंबानी की दौलत के बारें में ही अब तक आपने सुना होगा पर क्या आप जानते है कि वे इस मुकाम तक कैसे पहुंचे? इनका संघर्ष जानने के लिए आगे जरुर पढ़े….

19 अप्रैल 1957 को जन्में मुकेश अंबानी के पास आज जो कुछ भी है उन्होंने सब अपनी मेहनत से हासिल किया है. 1981 में अपने पिता के साथ रिलायंस पेट्रो केमिकल की शुरुआत की. इसके बाद 1985 में कंपनी का नाम बदलकर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर दिया. पेट्रोलियम के अलावा मुकेश ने टेलीकॉम क्षेत्र में भी अपने कदम आगे बढ़ाया और रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड की स्थापना की. धीरे धीरे वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक बने गए.

जानिए मुकेश अंबानी का घर ‘एंटीलिया’
मुकेश अंबानी का घर 27 मंजिला ‘एंटीलिया’ धरती का सबसे महंगा घर जो मुबंई में स्थित है. 400,000 वर्ग फुट में फैला हुआ एंटीलिया साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था, एंटीलिया की कीमत लगभग एक से दो बिलियन डॉलर है. फोर्ब्स ने अपनी वेबसाइट पर इस घर को शीर्ष अरबपतियों के 20 आलीशान घरों की लिस्ट में स्थान दिया है.

देखिए लग्जरी लाइफ और कार, प्लेन का कलेक्शन
मुकेश अंबानी के लग्जरी कार कलेक्शन के बारें में हर कोई जानना चाहता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास तीन वैनिटी वैन हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में हैं, इसके अलावा बेंटले, रोल्स रॉयस, मर्सिडीज बेंज समेत तमाम ब्रांड्स के अलग-अलग मॉडल की गाड़ियां है. इतना ही नही बल्कि खुद का अपना प्राइवेट प्लेन भी है. विदेश यात्रा या भारत में ही भ्रमण के लिए उनके पास तीन हेलीपैड भी हैं, उनकी प्राइवेट प्लेन की कीमत लगभग 107 करोड़ रुपये है.

मुकेश अंबानी की इनकम और नेटवर्थ
मुकेश अंबानी की सालाना आय लगभग 52 करोड़ रुपये है. वहीं उनकी कंपनी की सालाना कमाई 6 बिलियन से ज्यादा है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया तेल और गैस बिजनेस है. वहीं रिलायंस जियो से भी वह बहुत अधिक कमाई करते हैं. मुकेश अंबानी की नेट वर्थ लगभग 9,940 करोड़ डॉलर है. भारतीय करेंसी में 7.56 लाख करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. वह अपनी कमाई का बहुत सा पैसा वैश्विक स्तर पर कई बिजनेस में निवेश करते हैं. वे लगभग 14,700 करोड़ रुपये निजी निवेश करते है.

ये है वो 5 बातें

1.भारत में नहीं हुआ जन्म

वैसे तो मुकेश अंबानी भारतीय नागरिक हैं. लेकिन उनका जन्म भारत में नहीं हुआ था. उनका जन्म 19 अप्रैल 1957 को यमन में हुआ था. असल में उस समय उनके पिता धीरूभाई अंबानी यमन में काम कर रहे थे. उनके जन्म के बाद अंबानी परिवार भारत आ गया था. इसी तरह बिजनेस टायकून होने के बाद भी मुकेश अंबानी को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी. 1980 के दशक में, मुकेश अंबानी कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन भारत लौटने और अपने पारिवारिक व्यवसाय में शामिल होने के लिए उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा.

2.ग्रीन एनर्जी पर फोकस

एक रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी ग्रीन एनर्जी पर भारी निवेश कर रहे हैं. कंपनी अगले 10-15 साल में करीब 80 अरब डॉलर का निवेश करेगी. इसके तहत कंपनी का  रिन्यूएबल एनर्जी पर खास तौर से फोकस है. इसके अलावा उनका फोकस स्टार्टअप पर भी है. इसी के तहत Jio प्लेटफॉर्म ने सिलिकॉन वैली स्थित डीप टेक स्टार्टअप में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी  है. मेटावर्स में मुकेश अंबानी का यह पहला निवेश है.

3.भारतीय युवाओं से प्रभावित

मुकेश अंबानी कई मौकों पर भारतीय युवाओं की प्रशंसा करते दिखाई देते हैं. वह कहते हैं कि  नई पीढ़ी में जो उन्हें ऊर्जा दिखती है वह अगर उनके दौर में होती तो भारत आज दुनिया में सबसे आगे होता. मुकेश अंबानी मानते हैं कि देश की नई पीढ़ी में महत्वाकांक्षा, ऊर्जा और अवसर उनसे कहीं ज्यादा हैं. वह बदलते दौर के बारे में कहते हैं आज के दौर में जो कुछ भी डिजिटल हो सकता है, वह सब डिजिटल हो रहा है और भारत इससे पीछे नहीं रह सकता है.

4.पिता हैं रोल मॉडल

जब मुकेश अंबानी अपने पिता धीरूभाई अंबानी उनके सबसे बड़े रोल मॉडल मानते हैं. उन्होंने कई बार कहा है कि उनके पिता ने जो चीजें शुरु की और उनकी जो फिलॉसिफी है उसका उनके जीवन पर गहरा प्रभाव है.

5. हॉकी खेलना पसंद

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी को अपने कॉलेज लाइफ के दौरान हॉकी खेलना पसंद था. इसके अलावा पूरी तरह से शाकाहारी हैं. उन्हें इडली काफी पसंद हैं और मैसूर कैफे जाना पसंद करते हैं.

देखिए अंबानी फैमिली की कुछ खास फोटो

मुकेश अंबानी की लाइफस्टाइल
PHOTOS: श्लोका के साथ शादी के बंधन में बंधे आकाश अंबानी, नामचीन हस्तियां हुईं शामिल

Also Read – सबसे सस्ता 5G Realme Q5i फोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत