नई दिल्ली. भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी 20 दिन तक देश का खर्च उठा सकते हैं. एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट में 49 देशों का जिक्र किया गया है. रिपोर्ट में दुनिया के उन रईसों की लिस्ट बनाई गई है, जो अपनी संपत्ति लगाकर सबसे ज्यादा दिन तक देशों को चला सकते हैं. इस लिस्ट को ‘2018 रॉबिनहुड इंडेक्स’ का नाम दिया गया है. रिपोर्ट को ब्लूमबर्ग नाम की वेबसाइट ने तैयार किया है. रिपोर्ट में शामिल देशों की जीडीपी और रोज का खर्च कितना है, यह बताया गया है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि कौन-सा अरबपति इन देशों को कितने दिन तक अपने पैसे से चला सकता है. लिस्ट में 2017 तक अरबपतियों की कुल संपत्ति के हिसाब से अनुमान लगया गया है. 49 में 4 देश अंगोला, ऑस्ट्रेलिया, चिली और नीदरलैंड्स का खर्च उठाने में महिला अरबपतियों के नाम सामने आए हैं.

कल्पना की गई है कि अगर इन देशों की सरकारें अचानक से कंगाल हो जाएं और देश को चलाने के लिए सबसे रईस लोग अपनी संपत्ति दान में दे दें तो सरकारी दफ्तर और एजेंसियां कितने दिन चलाई जा सकेंगी. देशों के खर्च का अनुमान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के आंकड़ों के मुताबिक लगाया गया है. साइप्रस के सबसे अमीर शख्स जॉन फ्रेडरिस्कन अपने पैसे से अपनी सरकार को सबसे ज्यादा 441 दिनों तक चला सकते हैं. इसकी वजह है कम आबादी और 2018 के लिए देश का खर्च का अनुमान 23.6 मिलियन डॉलर होना. फ्रेडरिस्कन की कुल संपत्ति 10 बिलियन डॉलर बताई गई है.

तुलनात्मक तरीके से सबसे महंगी सरकारें जापान, पोलैंड, अमेरिका और चीन की बताई गई हैं. चीन के जैक मा 47.8 बिलियन की संपत्ति के साथ दुनिया के 16वें सबसे अमीर शख्स बताए गए हैं जो कम्युनिस्ट पार्टी का दाना-पानी 4 दिन के लिए चला सकते हैं. अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस अपनी 99 बिलियन डॉलर की संपत्ति से अमेरिकी सरकार को 5 दिन ही चला सकेंगे. रिपोर्ट में दी गई लिस्ट के मुताबिक भारत सरकार रोजाना 1987.2 मिलियन डॉलर खर्च करती है. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 40.3 बिलियन डॉलर बताई गई है. मुकेश अंबानी अपनी इस संपत्ति के साथ 20 दिन तक देश का खर्च चला सकते हैं.