दिल्ली. देश के सबसे पैसे वाले शख्स मुकेश अंबानी ने हर रोज अपनी इनकम में 300 करोड़ रुपये का इजाफा किया है. बार्कलेज रिच इंडिया लिस्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि कैसे इस कारोबारी की संपत्ति हर रोज 300 करोड़ रुपये के हिसाब से बढ़ रही है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 3 लाख 71 हजार करोड़ रुपये रुपये की संपत्ति के साथ लिस्ट में लगातार सात वर्ष से पहले पायदान पर काबिज हैं. खास बात ये है कि पिछले एक साल में उनकी कंपनी के शेयरों का भाव 45 प्रतिशत बढ़ चुका है. बेहद दिलचस्प बात ये है कि अकेले मुकेश अंबानी की दौलत लिस्ट में शामिल दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर काबिज एसपी हिंदुजा एंड फैमिली, एल एन मित्तल एंड फैमिली और अजीम प्रेमजी की मिलीजुली संपत्ति से ज्यादा है.
बार्कलेज इंडिया रिच लिस्ट भारत के उन महाधनवानों की सूची है जिनका नेट वर्थ 1,000 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा है. 2018 की लिस्ट में पिछले वर्ष की लिस्ट से एक तिहाई ज्यादा शख्सियतें शामिल हो गई हैं.

इस तरह लिस्ट में 831 लोगों के नाम शामिल हैं. अमीरों की यह संख्या 2017 के अमीरों की तुलना में 214 अधिक है. आईएमएफ की अप्रैल 2018 में जारी आंकड़ों के हवाले से इसमें कहा गया है कि इन लोगों की नेटवर्थ 719 अरब डॉलर है जो कि देश के 2,850 अरब डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का एक चौथाई है. सूची में सबसे अधिक 233 अमीर मुंबई से हैं. दिल्ली एनसीआर से सूची में 163 तथा बेंगलुरू से 70 अमीर शामिल हैं.