दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी 12 दिसंबर को है। ऐसे में पूरा परिवार राजस्थान के उदयपुर में नजर आ रहा है। यहां इन्होंने ‘अन्न सेवा’ दी जिसमें वे 7 से 10 दिसंबर तक गरीब लोगों को दिन में तीन बार खाना खिलाएंगे। खबर है कि इस अन्न सेवा में तकरीबन 5100 लोगों का पेट भरा जाएगा। वहीं, 8 और 9 दिसंबर को ईशा अंबानी की शादी के प्रीवेडिंग फंक्शन भी होने हैं।

अन्न सेवा के दौरान मुकेश और नीता अंबानी के साथ-साथ ईशा के सास-ससुर अजय और स्वाति पीरामल भी मौजूद थे साथ ही ईशा और उनके मंगेतर आनंद भी यहां दिखाई दिए। अन्न सेवा कार्यक्रम चार दिन तक लगातार चलेगा। यह अन्न सेवा उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान में की जा रही है।

यहां ईशा अंबानी की शादी की प्रीवेडिंग की भी तैयारियां शुरू हो गई है। बता दें कि इधर ‘स्वेदश बाजार’ लगेगा जिसमें देश के कई क्षेत्रों से 108 भारतीय पारंपरिक क्राफ्ट और कला की प्रदर्शनी लगेगी। इस दौरान देशी और विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे।