देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की सूची में लंबी छलांग लगाई है. मुकेश अंबानी फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स में 10वें पायदान से छलांग लगाकर 8वें पायदान पर पहुंच गए. बता दें कि अंबानी ने लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन जैसे अरबपतियों को पछाड़ दिया है.
निया के टॉप अमीरों की लिस्ट में एलन मस्क (Elon Musk) 207.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं. वहीं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान Bernard Arnault हैं, इनकी कुल संपत्ति 147.8 डॉलर है. तीसरे पायदान पर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस हैं. बेजोस की कुल संपत्ति 130.4 बिलियन डॉलर है. चौथे स्थान पर गौतम अडानी, पांचवें स्थान पर बिल गेट्स, छठवें स्थान पर Warren Buffett और सातवें स्थान पर Larry Ellison हैं.
भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी का कुल नेटवर्थ (Gautam Adani) 124.4 अरब डॉलर के है. अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी, अमीरों की लिस्ट में पिछले कुछ समय से लगातार माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (99.8 अरब डॉलर) और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (95.5 अरब डॉलर) से ऊपर हैं. अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी एक लंबी छलांग लगाकर लिस्ट में अडानी के नजदीक पहुंच गए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक