दिल्ली। एक तरफ जहां देश में कोरोना के चलते सभी तरह की आर्थिक गतिविधियां ठप हो गई हैं, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस पीरियड में जमकर पैसा कमाया।
दरअसल, मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद से मुकेश अंबानी ने प्रति घंटे 90 करोड़ रुपये की कमाई की है। एक प्रतिष्ठित मैगजीन के द्वारा जारी रिच लिस्ट 2020 में अंबानी लगातार नौवें साल शीर्ष पर काबिज हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी की कुल आय 6,58,400 करोड़ रुपये है। पिछले नौ सालों में अंबानी की निजी संपत्ति में 2,77,700 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। पिछले एक साल में उनकी कुल संपत्ति में 73 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही शीर्ष पांच धनकुबेरों में जगह पाने वाले अंबानी एकमात्र भारतीय हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में दूसरा स्थान लंदन में रहने वाले हिंदूजा ब्रदर्स को मिला है। उनके पास कुल 1,43,700 करोड़ रुपये की संपत्ति है। तीसरे स्थान पर एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर हैं, जो 1,41,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं चौथे स्थान पर गौतम अदाणी और उनका परिवार है। विप्रो के अजीम प्रेमजी इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं।