दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नाडेला के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने देश की कारोबारी क्षमताओं को सराहते हुए बिजनेसमैन समूह से कई अपील की।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित ‘फ्यूचर डिकोडेड सीईओ सम्मेलन’ में मुकेश अंबानी ने मौजूद उद्योगपतियों और इंटरप्रैन्यौर को संबोधित करते हुए कहा कि भारत डिजिटल सोसायटी बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस बड़े बदलाव में मोबाइल नेटवर्क का फैलाव प्रमुख भूमिका निभा रहा है। जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें ‘डिजिटल इंडिया’ का सपना दिखाया है तबसे समाज तेजी से इस दिशा में आगे बढ़ रहा है।
अंबानी ने देश के कारोबारी जगत से उम्मीद लगाते हुए कहा कि देश के हर भारतीय कारोबारी में धीरूभाई अंबानी बनने की ताकत है। देश में जमीनी स्तर पर बहुत अधिक कारोबारी क्षमताएं और संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि देश के बिजनेसमैन देश के आर्थिक परिदृश्य को बदलने की ताकत रखते हैं।