मुंबई. टेलीकॉम, आईटी, पोस्ट्स, शिपिंग, पोर्ट्स मिनिस्ट्री का प्रभार संभाल चुके मुंबई कांग्रेस प्रमुख और सांसद मिलिंद देवड़ा ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो की थीम मुंबई कनेक्शन है. इसमें देवड़ा ने कारोबारियों और अधिकारियों के समर्थन को दर्शाया है. खास बात यह है कि इसमें कई छोटे कारोबारियों के अलावा रिलांयस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और कोटक महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) उदय कोटक भी मिलिंद देवड़ा की तारीफ कर रहे हैं.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=URE9UNKb0TU[/embedyt]

मिलिंद देवड़ा ने वीडियो ट्वीट में लिखा है, ‘छोटे कारोबारियों से लेकर बड़े उद्योगपतियों तक सभी के लिए दक्षिणी मुंबई का मतलब बिजनस है. हमें मुंबई में बिजनस को वापस लाना होगा और युवाओं के लिए रोजगार का निर्माण प्राथमिकता में रहेगा.’ बता दें कि दक्षिणी मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस ने मिलिंद देवड़ा को टिकट दिया है.

देवड़ा को दक्षिणी मुंबई की बेहतर समझ: मुकेश अंबानी

मिलिंद देवड़ा के वीडियो ट्वीट में रिलायंस प्रमुख यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मिलिंद देवड़ा ने दक्षिणी मुंबई का 10 साल तक प्रतिनिधित्व किया है और उन्हें यहां की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक इको-सिस्टम की बेहतर समझ है. अंबानी ने आगे वीडियो में कहा कि दक्षिणी मुंबई में छोटे और बड़े दोनों प्रकार के कारोबार का विस्तार हो रहा है और इसके जरिए प्रतिभावान युवाओं के लिए रोजगार के मौके उपलब्ध कराए जा सकते हैं.

मिलिंद को हर चीज की समझ: उदय कोटक

देवड़ा के इस वीडियो ट्वीट में उदय कोटक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मिलिंद हर चीज को समझते हैं और वे हर मुंबईकर से जुड़ते हैं. उनका परिवार भी मुंबई से लंबे समय से जुड़ा हुआ है.