Donald Trump Oath ceremony: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अंबानी परिवार शामिल होने अमेरिका जाएंगे. अंबानी फैमिली को समारोह में खास स्थान मिलेगा. 18 जनवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) वाशिंगटन डीसी (Washington D.C.) पहुंचेंगे. एक कैबिनेट रिसेप्शन और उपराष्ट्रपति का रात्रिभोज भी होगा, जिसमें अंबानी परिवार शिरकत करेंगे.

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 : BYD Sealion 7 EV हुआ पेश, इस महीने लॉन्च करने की तैयारी

बता दें कि 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम में दुनिया भर के दिग्गज आएंगे. इसमें अंबानी कपल भी शामिल होंगे. वे ट्रंप के कैबिनेट के नामितों और नवनिर्वाचित अधिकारियों सहित अन्य मेहमानों के साथ मंच पर एक साथ बैठेंगे.

Delhi Election: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल-प्रियंका गांधी समेत ये 40 दिग्गज भरेंगे चुनावी हुंकार

वर्जीनिया में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब में एक स्वागत समारोह और आतिशबाजी प्रदर्शन के साथ शुरू होगा. उद्घाटन से एक रात पहले नीता और मुकेश अंबानी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ ‘कैंडललाइट डिनर’ में शामिल होंगे और उप-राष्ट्रपति जेडी और उषा वेंस के साथ एक अंतरंग अनुभव लेंगे.

LAC पर संवेदनशील हालात! आर्मी चीफ के बाद अब विदेश मंत्रालय ने कही ये बड़ी बात

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में एक्स के मालिक अरबपति एलन मस्क अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और मेटा प्रमुख मार्क जुकरबर्ग के अलावा फ्रांसीसी अरबपति और तकनीकी उद्यमी जेवियर नील अपनी पत्नी के साथ नजर आएंगे. जुकरबर्ग उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए रिपब्लिकन मेगा-डोनर मिरियम एडेलसन के साथ एक ब्लैक-टाई रिसेप्शन की मेजबानी कर रहे हैं. इस रिसेप्शन में अंबानी परिवार के भी शामिल होने की उम्मीद है.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले congress को बड़ा झटका: इस दिग्गज नेता ने 40 साल बाद छोड़ा हाथ का साथ, AAP का थामा दामन

विदेश मंत्री एस जयशंकर भी होंगे शामिल

इसके अलावा भारत से विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित क्वाड के विदेश मंत्री भी उद्घाटन में शामिल होंगे, जबकि जापानी विदेश मंत्री ताकेशी इवाया की भी शामिल होंगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m