रायपुर। कांग्रेस ने ईओडब्लू चीफ मुकेश गुप्ता पर साडा भंग होने के बावजदू अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने नाम से जमीन की रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी एएन उपाध्याय से मुलाकात की और उनसे जांच की मांग की। डेलीगेशन को डीजीपी ने जांच का भरोसा दिलाया है। इस मामले को लेकर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल पहले भी प्रेस कान्फ्रेंस कर चुके हैं।
भूपेश ने क्या लगाए थे आरोप
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया था कि मुकेश गुप्ता ने दुर्ग एसपी रहते हुए अवैध तरीके से भिलाई के नेहरु नगर में सस्ती दर पर भूखंड लिया। भूपेश ने आरोप लगाया था कि उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए पॉस कॉलोनी में जमीन प्राप्त की और साडा भंग होने के बाद अवैधानिक तरीके से प्लॉट की रजिस्ट्री कराई।
भूपेश बघेल ने कहा था कि मुकेश गुप्ता सरकारी अधिकारी है और उनके ओर से किया गया कृत्य आर्थिक अपराध का मामला है। इसलिए मुकेश गुप्ता पर कारर्वाई होनी चाहिए और उनको उनके पद से हटा देना चाहिए।