इस वक्त पड़ोसी देश बांग्लादेश में हालात गंभीर हैं. राजनीतिक उथल-पुथल और विद्रोहियों के हिंसक विरोध प्रदर्शन ने देश की स्थिति के बारे में बहस छेड़ दी है. अब इस मामले में महाभारत के भीष्म पितामह यानी मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि इस हिंसा का हमारे देश पर क्या असर हो सकता है.

पड़ोसी देश है तो स्वाभाविक है कि इसकी जलती आंच हमारे देश तक पहुंच सकती है. टीवी के पावरहाउस एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने बांग्लादेश में हुए हिंसक दंगों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर खुलकर बात किया है. मालूम हो कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद स्थिति काफी चिंताजनक हो गई थी और उपद्रवी हिंसक हो गए थे. Read More – Ranvir Shorey को खल रही है Sana Makbul की जीत, कहा- कई लोग थे ट्रॉफी के ज्यादा हकदार …

मुकेश खन्ना ने बांग्लादेश के बारे में बात की

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने 8 अगस्त को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक लेटेस्ट वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि बांग्लादेश जल रहा है और इसके कई कारण हैं जिनमें बाहरी कारक भी शामिल हैं. इसमें निहित स्वार्थ, गुंडागर्दी और लूटपाट जैसे कई प्रमुख कारण मौजूद हैं. पड़ोसी देश है तो इसका असर हमारे देश तक तो पड़ेगा ही. गर्मी के साथ-साथ विदेशों के नापाक इरादे भी साफ होने लगे हैं. इतनी बड़ी आगजनी और तोड़फोड़ बिना किसी फंडिंग के संभव नहीं है. सरकार को सैन्य शक्ति के साथ सत्ता के इस बदलाव से सावधानी और समझदारी से निपटना चाहिए. इतिहास गवाह है कि हमने ऐसे मौकों पर गलतियाँ की हैं और उन्हें दोहराना नहीं चाहिए. इस तरह मुकेश खन्ना ने बांग्लादेश के हालिया हालात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और अपने देश को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

मुकेश हर मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त करते हैं

दरअसल, आरक्षण विरोध के चलते बांग्लादेश में हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं. ऐसे में इस बड़े मुद्दे पर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) की प्रतिक्रिया आई है. क्योंकि शायद ही कोई ऐसा मौका हो जब मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ऐसे मुद्दों पर अपनी राय न रखते हैं.