पटना। बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के NDA में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने स्पष्ट किया है कि मुकेश सहनी अभी भी INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, “मेरी उनसे बातचीत हुई है। उन्होंने साफ कहा है कि हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। मीडिया में चर्चा और अंदर की बातचीत अलग चीजें होती हैं। हम अपने स्रोतों के माध्यम से समन्वय बनाए हुए हैं।”

राजेश राम ने दी सफाई

राजेश राम ने यह भी कहा कि मुकेश सहनी का को-ऑर्डिनेशन कमिटी की मीटिंग में शामिल न होना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने तर्क देते हुए कहा अगर मैं खुद किसी मीटिंग में नहीं रहूं तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं गठबंधन से बाहर हूं।

कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली

इस राजनीतिक चर्चा के बीच वीआईपी पार्टी के प्रदेश महासचिव रंजन राघव उर्फ लालू दांगी ने आज पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजेश राम ने कहा वीआईपी हमारे गठबंधन का हिस्सा है। अगर हमारे सहयोगी दल के नेता कांग्रेस में आ रहे हैं, तो इसे गलत नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। हम एक-दूसरे को मजबूती देने का काम करते रहेंगे।

गंभीर सवाल उठाए

वोटर लिस्ट से नाम हटने की बढ़ती शिकायतों पर राजेश राम ने गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का नाम हटना केवल शुरुआत है। उन्होंने बताया कि एक कांग्रेस कार्यकर्ता के बेटे का नाम भी लिस्ट से हटा दिया गया है, जबकि उसने लोकसभा चुनाव में वोट डाला था।

मृत लोगों के नाम मौजूद हैं

उन्होंने आरोप लगाया कि मृत लोगों के नाम लिस्ट में मौजूद हैं, जबकि असली मतदाताओं को बाहर किया जा रहा है। राजेश राम ने चुनाव आयोग से सात बिंदुओं पर जवाब मांगा है और चेतावनी दी है कि अगर जवाब नहीं मिला तो सच्चाई को उजागर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के बाद जब राहुल गांधी बिहार आएंगे तो हम कटे हुए नामों की पूरी सूची उनके सामने प्रस्तुत करेंगे।