mukesh sahani news पटना। बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी चालू है। आरोप और प्रत्यारोप के साथ साथ नेता अपने समाज के लोगों को भी साधने में जुट गए है।
मैं गुनाह करने के लिए तैयार हूं…
मुकेश सहनी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कह रहें कि निषाद समाज मेरे लिए कोई जाति नहीं मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार के हक की बात करता हूं अगर परिवार के हक की बात करना कोई गुनाह है तो ये मैं गुनाह करने के लिए तैयार हूं।
₹11,000 की छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे
इसके पहले वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ी घोषणा की थी जिसमें मुकेश सहनी ने निषाद समाज के 51 मेधावी छात्रों (Mukesh Sahni scholarship)को अपने निजी कोष से 11 हजार की छात्रवृत्ति देंने की बात कही है। मुकेश सहनी ने एक वीडियो जारी कहा कि रण-वीर, जुब्बा सहनी मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी जी अपने निजी कोष से निषाद समाज के 51 मेधावी छात्र-छात्राओं को ₹11,000 की छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे। इस छात्रवृत्ति का लाभ पाने के लिए आवेदन करने की बात कही गई है।
एनडीए महासागर में डुबकी लगाना चाहते हैं सहनी
कुछ दिन पहले तारकिशोर प्रसाद ने मुकेश सहनी को लेकर बयान दिया था जिसमें कहा था कि एनडीए में वापसी के सवाल पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सहनी के बार-बार एनडीए का जिक्र करने से लगता है कि उनके मन में अभी भी कसक है। उन्होंने कहा, एनडीए एक महासागर है, जिसमें सहनी डुबकी लगाना चाहते हैं। हमारे दरवाजे उनके लिए खुले हैं। वहीं, पशुपति पारस के इंडी अलायंस में शामिल होने की चर्चा पर प्रसाद ने कहा कि, इंडी अलायंस की स्थिति सबके सामने है। वे पारस का सम्मान करते हैं और चाहते हैं कि वे एनडीए के साथ रहें, क्योंकि उनका भविष्य इंडी अलायंस में नहीं है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें