Mukesh Sahni attacks CM Nitish: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सीएम नीतीश को राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दी है. दरअसल मुकेश सहनी आज गुरुवार (16 जनवरी) को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मधेपुरा पहुंचे थे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है.
‘नीतीश को संन्यास ले लेना चाहिए’
मुकेश सहनी ने कहा कि, सीएम नीतीश कुमार को आज खुद आकलन करना चाहिए कि उन्हें राजनीति से सेवानिवृत्त होना चाहिए या नहीं? उन्होंने बिहार के सभी लोगों से, खासकर युवाओं और किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि वे सोचें कि बिहार में नीतीश कुमार ने पिछले 20 सालों में क्या दिया? उन्होंने कहा कि, अन्य राज्य आज कहां से कहां पहुंच गए, लेकिन बिहार आज भी उन्हीं समस्याओं से जूझ रहा है, जो 20 साल पहले थी.
‘नीतीश को सिर्फ अपनी कुर्सी से मतलब’
मुकेश सहनी ने कहा कि, सही अर्थों में देखें तो पिछले कुछ वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को न बिहार से मतलब है और न ही यहां की जनता से, उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी से मतलब है. यही कारण है कि कभी वे इधर जाते हैं, कभी उधर जाते हैं. उन्हें सिर्फ मुख्यमंत्री बनने से मतलब है. उनकी अपनी कोई विचारधारा नहीं है.
‘महागठबंधन की बनेगी सरकार’
मुकेश सहनी ने आगे कहा कि, इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस कारण लोग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, इस चुनाव में महागठबंधन की जीत होगी और सरकार बनेगी. सहनी ने कहा कि, परीक्षा में पेपर लीक हो रहा है, कोई सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने नीतीश कुमार के फिर से महागठबंधन में शामिल होने की बातों को नकारते हुए कहा कि, ऐसी कोई बात नहीं है, अब उन्हें राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को दिया धोखा! जीतन राम मांझी ने कहा- इन लोगों का कोई उसूल नहीं, ये लोग केवल…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें