
RJD Iftar Party: रमजान के महीने में राजनीतिक दलों के द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जाता है. आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. लालू यादव द्वारा इस बार अपने सरकारी आवास की बजाय पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद के सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास 12 स्ट्रेंड रोड पर किया गया है, जहां पार्टी और महागठबंधन में शामिल कई बड़े नेता मौजूद रहें.
RJD के बड़े नेता हुए शामिल
इफ्तार पार्टी में लालू प्रसाद यादव खुद एक्टिव दिखे. इफ्तार पार्टी में लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी सहित राजद के सभी विधायक महागठबंधन के सहयोगी वामपंथी दलों के नेता और कई विधायक इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास इस इफ्तार पार्टी में शामिल हुई, जबकि VIP प्रमुख मुकेश सहनी भी लालू यादव के इस इफ्तार पार्टी में पहुंचे हुए थे.
इफ्तार पार्टी में पहुंचे पशुपति कुमार पारस
लालू प्रसाद द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में महागठबंधन में नए राजनीतिक समीकरण देखने को मिला. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, बिहार अध्यक्ष प्रिंस राज और पार्टी के वरिष्ठ नेता सूरजभान सिंह इस इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. मीडिया से बातचीत में पशुपति पारस ने बताया कि, रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. इफ्तार पार्टी में शामिल हुए हैं. बिहार में नई राजनीतिक समीकरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि, समय आने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- भाजपा में होगा JDU का विलय! राजद विधायक का बड़ा दावा, कहा- CM नीतीश पर दबाव बना रही है बीजेपी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें