कुंदन कुमार, पटना। वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने एनडी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मुकेश सहनी ने कहा है कि, भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गृह मंत्रालय तो छीन ही लिया, अब बहुत जल्द मुख्यमंत्री का पद भी छिनेगा। ये आप लोग देखते रहिएगा।

मुकशे सहनी ने कहा कि, भाजपा के लोग अभी से ही अपने असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। आगे-आगे देखिए होता है क्या? वही जब उनसे पूछा गया कि आप लोगों के करारी हार के बाद तेजस्वी यादव बाहर नहीं निकल रहे हैं। कोई बयान भी नहीं दे रहे हैं। इसपर उन्होंने कहा कि, जल्द ही तेजस्वी यादव मीडिया के सामने आएंगे।

पहली बार बीजेपी को गृह विभाग मिला

बिहार में गृह विभाग बीजेपी के पास जाने के बाद से सियासी बयानबाजी तेज है। गौरतलब है कि बिहार में यह पहली बार है कि नीतीश कुमार के सीएम रहते हुए गृह विभाग उनके पास नहीं है। पिछले 20 सालों के शासन में गृह विभाग हमेशा से नीतीश कुमार के पास ही रहा है। हालांकि इस बार एनडीए की नई सरकार में यह पद बीजेपी के पास है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एनडीए ने इन बातों को बताया बेबुनियाद

बीजेपी के पास गृह विभाग चले जाने से विपक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है। विपक्ष का कहना है कि आने वाले दिनों में बीजेपी मुख्यमंत्री पद को भी अपने कब्जे में ले लेगी। हालांकि, एनडीए दल के नेताओं का कहना है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वो इस तरह की बेबुनियाद बातों को हवा दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 32 गायकों को राजद ने भेजा नोटिस, कहा क्यों न आप के खिलाफ की जाए कानूनी कार्रवाई, जानें क्या है मामला