Mukesh Sahni News: राजधानी पटना में कल गुरुवार (17 अप्रैल) को राजद कार्यालय पर महागठबंधन की एक बड़ी बैठक हुई थी. बैठक में महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया और अपनी बातों को प्रमुखता से सामने रखा. बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को महागठबंधन घटक दल के कोऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया. वहीं, हर पार्टी से दो-दो नेता कमेटी का हिस्सा होंगे. बैठक के बाद दल में शामिल वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है.
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में करेंगे काम- सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि, हम लोग जनता के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में जाएंगे. हम लोग एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे. बैठक में सभी बातों को रख दिया गया है. उन्होंने कहा कि, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हम लोगों को काम करना है. हर पार्टी से दो-दो नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कोऑर्डिनेशन कमेटी का हिस्सा होंगे और सब मिलकर कोई निर्णय लेंगे. सहनी ने कहा कि, इस बार लालू जी की विचार धारा वाली सरकार बनेगी.
महागठबंधन छोड़ने को लेकर कही ये बात
वहीं, महागठबंधन छोड़कर एनडीए में वापसी को लेकर चल रही खबरों पर मुकेश सहनी ने कहा कि, मेरा अपना अलग तेवर और कलेवर है. हम जो भी करते हैं, डंके की चोट पर करते हैं. विकासशील इंसान पार्टी पूरी मजबूती से महागठबंधन के साथ खड़ी है, इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है. 2025 में महागठबंधन की सरकार बनाकर गरीबों और वंचितों को उनका हक दिलाने का काम करेंगे.
दिलीप जायसवाल ने कही थी ये बात
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिलीप जायसवाल ने कहा था कि, महागठबंधन में शामिल एक दल उनके साथ गठबंधन के लिए प्रयास कर रहा है. रात में लुका-छुपी खेल रहा है. हालांकि इस दौरान उन्होंने मुकेश सहनी का नाम नहीं लिया था, लेकिन जिस तरह से जायसवाल ने जोर देते हुए यह कहा था कि, महागठबंधन में वो दल मजबूत पार्टनर है, जिसके बाद से समझा जा रहा है कि वह मुकेश सहनी की बात कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें