कुंदन कुमार/पटना: बिहार में अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं और चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने चुनाव से पहले सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा ऐलान किया है. 

वीआईपी का पहला एजेंडा

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने सोमवार (28 जुलाई, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा है कि बिहार में विकासशील इंसान पार्टी 2025 में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शेष सभी सीटों पर हमारे सहयोगी दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि यह वीआईपी का पहला एजेंडा है.

महागठबंधन की टेंशन बढ़ाई

मुकेश सहनी की इस घोषणा से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. सहनी ने महागठबंधन की टेंशन बढ़ा दी है. इस बार के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ विकासशील इंसान पार्टी है. मुकेश सहनी को ‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से भी जाना जाता है.

‘हम उसके साथ जाएंगे’

आपको बता दें कि इससे पहले मुकेश सहनी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार चुनाव को बॉयकॉट करने के फैसले के साथ चलने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि हमारे छोटे भाई तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और नेशनल कोऑर्डिनेटर कमेटी के अध्यक्ष हैं. वे जो निर्णय लेंगे, हम उसके साथ जाएंगे. चुनाव आयोग को समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए.

‘देश में चुनाव ही नहीं हो’

वीआईपी प्रमुख सहनी ने यह भी कहा था कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. जनता 5 साल के लिए सरकार को चुनती है, लेकिन अगर चुनाव आयोग पक्षपात करके किसी पार्टी को सरकार में लाने का प्रयास करेगा, तो यह लोकतंत्र की हत्या है. इससे अच्छी बात है कि देश में चुनाव ही नहीं हो.

ये भी पढ़े- Bihar News: सब्जी व्यवसायियों ने मंडी में आए वाहनों से सब्जी उठाकर सड़कों पर फेंका, जानें पूरा मामला