कुंदन कुमार, पटना। वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होकर आज गुरुवार (8 अगस्त) पटना लौटे। पटना लौटते ही सहनी ने एनडीए पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, देश में “वोट की चोरी” हो रही है।
तो चुनाव कराने की जरूरत नहीं- सहनी
मुकेश सहनी ने तंज कसते हुए कहा, “अगर यही करना है तो चुनाव कराने की जरूरत नहीं, क्योंकि चुनाव में जनता का पैसा खर्च होता है।” उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने खुलासा किया है कि चुनाव आयोग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है और इस पर जवाब देना चाहिए।
उन्होंने बिहार में वोट चोरी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा की। इसके तहत 17 अगस्त से राहुल गांधी के साथ “वोट अधिकार यात्रा” की शुरुआत होगी, जिसका समापन 1 सितंबर को पटना में होगा।
अमित शाह के सीतामढ़ी दौरे पर कही ये बात
वहीं, अमित शाह के सीतामढ़ी दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए साहनी ने कहा, “बिहार मोक्ष की धरती है, आना ठीक है, लेकिन महाराष्ट्र में सीतामढ़ी की बेटी के साथ मराठी बोलने पर हुई प्रताड़ना पर भी उन्हें बोलना चाहिए।” चुनावी माहौल को लेकर उन्होंने टिप्पणी की कि चुनाव के समय नेताओं का आना-जाना लगा रहेगा।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन से पहले सीएम नीतीश ने बहनों को दी बड़ी सौगात, 9 अगस्त को पूरे बिहार में फ्री बस यात्रा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें