Mukesh Sahni News: बिहार में विपक्षी पार्टियां अक्सर लालू यादव के कार्यकाल की तुलना जंगलराज से करते रहते हैं. सक्रिय राजनीति से दूर होने के बाद भी विपक्षी नेता लालू यादव को लेकर राजद और तेजस्वी यादव पर हमलावर रहते हैं. इस बीच विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने लालू यादव के शासनकाल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, लालू यादव का शासनकाल सही मायने में गरीबों के लिए मंगलराज था. जो गरीब जमीन पर बैठते थे, उस दौर में उन्हें भी बैठने के लिए कुर्सी नसीब हुई.

गरीबों के लिए मंगलराज था लालू यादव का कार्यकाल

दरअसल वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी आज शुक्रवार को पूर्णिया में एक आर्ट गैलरी कार्यक्रम में शिरकत होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, इतिहास गवाह है, जब यादव जाति के लोगों ने एकजुट होकर लालू यादव को नेता माना और जब वे बिहार के मुख्यमंत्री बने, तो न केवल यादव जाति के लोगों को फायदा हुआ, बल्कि पिछड़ी जातियों को भी इसका लाभ मिला.

सहनी ने कहा कि, जिनको जमीन से उठकर कुर्सी पर बैठने का मौका नहीं मिलता था, उन्हें बैठने के लिए कुर्सी नसीब हुई. उन्होंने आगे कहा कि, जो हमलोगों पर राज करता था, जब उन्हें तकलीफ हुई, तब उसने उस दौर को जंगलराज का नाम दे दिया, जबकि गरीबों के लिए वह मंगलराज था.

हमें वही लालू यादव जैसा राज चाहिए- मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने आगे कहा कि, सही अर्थों में आज जंगलराज है, आज आपका कोई सुनने वाला नहीं है. थाना, प्रखंड कार्यालय में निषादों, गरीबों, पिछड़ों की सुनी नहीं जाती, गाली दे दी जाती है. अगर जमीन का म्यूटेशन भी कराना है, तो दो महीने घूमना होगा और रिश्वत देनी होगी. ऐसी स्थिति में अब खुद तय कर लें, आज जंगलराज है या नहीं?

इस दौरान उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि, इस समय को बदलिए, हमें वही लालू यादव जैसा राज चाहिए जिसमें गरीब, दलित, पिछड़ा सर उठाकर जी सके. हमें वैसा ही राज चाहिए.

ये भी पढ़ें- अब ‘गया जी’ के नाम से जाना जाएगा गया शहर, प्रदेश कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 69 एजेंडों पर लगी मुहर