कुंदन कुमार, पटना। विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने आज बुधवार (21 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि, मैंने बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान देखा. उन्होंने कहा कि, मुंबई से आने वाले लोगों का निषाद समाज झोला नहीं ढोएगा. कोई समाज अपने आने वाले पीढ़ी और समाज के लिए लड़ाई लड़ता है, तो उसको झोला उठाने वाले बोलते हैं? बता दें कि दिलीप जायसवाल ने कहा था कि मुंबई से आए लोगों का झोला सहनी समाज नहीं उठाएगा. वह भाजपा के साथ है.
तज बीजेपी का साथ देगा निषाद समाज
सहनी ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी में जो निषाद समाज के लोग हैं. वह जरुर बीजेपी का झोला उठाने का काम कर रहा है. आज निषाद आयोग गठन करने की बात करते हैं. 20 सालों से NDA की सरकार है, लेकिन आयोग का गठन नहीं हुआ. भाजपा ने निषाद समाज के लिए जो वादा किया है. पहले उसे पूरा करें.
उन्होंने कहा कि, गृह मंत्री अमित शाह ने वादा किया था कि निषाद समाज को मंत्री एमएलसी देंगे. बीजेपी को बिहार के 6 जिले में रैली करना है. इसलिए बीजेपी निषाद समाज को गुमराह करना चाहती है. VIP पार्टी निषाद समाज के लिए संघर्ष करके बिहार में आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ रहा है. बीजेपी निषाद समाज को जब आरक्षण देगा तब निषाद समाज उनके साथ खड़ा होगा. नहीं तो निषाद समाज अपने आने वाला पीढ़ी के लिए लड़ाई लड़ेगा. निषाद समाज जग चुका है किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है.
अति पिछड़ा का बेटा बनेगा डिप्टी सीएम
वहीं, महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर VIP प्रमुख ने कहा कि, महागठबंधन में सीट की कोई लड़ाई नहीं है. हमारे पास सीट पर्याप्त है. इतना ज्यादा है कि कोई सहयोगी दल आएगा तो उसे भी सीट मिल जाएगा. साथ ही उन्होंने एक बार फिर से बड़ा बयान देते हुए कहा कि, इस बार अति पिछड़ा का बेटा डिप्टी सीएम बनेगा.
फुले पिक्चर देखने के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि, पहले पिक्चर देखेंगे. आने वाले समय में प्रोजेक्टर के जरिए पूरे गांव गांव में पिक्चर दिखाने का काम करेंगे. बिहार के सभी थिएटर में फुले पिक्चर लगाकर लोगों को दिखाने का काम करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें