Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि कल शुक्रवार (17 अक्टूबर) को खत्म हो रही है, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब भी सहमति नहीं बन पाई है। राजद और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर खींचतान जारी है, वहीं विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी भी बेहद नाराज चल रहे हैं।

VIP ऑफर की गई महज 9 सीटें

सूत्रों के अनुसार, VIP को महागठबंधन की ओर से सिर्फ 9 सीटें ऑफर की गई हैं। इसी से खफा होकर मुकेश सहनी बुधवार रात तेजस्वी यादव की बैठक में शामिल नहीं हुए। सहनी की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि RJD ने पहले ही औराई, गौड़ा बौराम और सिमरी बख्तियारपुर सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं। जबकि सिमरी से सहनी खुद और गौड़ा बौराम से उनके भाई संतोष सहनी चुनाव लड़ने की तैयारी में थे।

रातभर चली बैठक, लेकिन नहीं निकला हल

बताया जा रहा है कि कहलगांव और कुछ अन्य सीटों को लेकर देर रात 2 बजे तक चली बैठक का भी कोई नतीजा नहीं निकला। कांग्रेस का कहना है कि उसने पहले ही पिछली बार से 9 सीटें कम ली हैं, इसलिए वह VIP को कोई अतिरिक्त सीट नहीं दे सकती। कांग्रेस का साफ कहना है कि सहनी को मनाने की जिम्मेदारी RJD की है।

सहनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर नजर

महागठबंधन में लगातार हो रही उपेक्षा से VIP प्रमुख मुकेश सहनी बेहद नाराज बताए जा रहे हैं। सहनी ने आज दोपहर 12 बजे अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। हालांकि अचानक दो बार उन्हें अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस टालनी पड़ी है। अब शाम 6 बजे वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। माना जा रहा है कि वह गठबंधन पर कोई बड़ा फैसला या चुनावी ऐलान कर सकते हैं।

बीजेपी ने कसा तंज

महागठबंधन की खींचतान पर बीजेपी ने भी तंज कसा है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, “महागठबंधन में सिर फुटव्वल मचा हुआ है। RJD और कांग्रेस मल्लाह समाज के साथ अन्याय कर रहे हैं और मुकेश सहनी को हाशिए पर धकेला जा रहा है।” इस बीच, VIP के लखीसराय जिलाध्यक्ष ने बगावत करते हुए तारापुर सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो पार्टी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: जेल में बंद राजद विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर से किया नामांकन, लालू यादव और मीसा भारती का जताया आभार