पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सामने आने के बाद वीआईपी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने अपना रुख साफ किया। उन्होंने कहा हम इस जनादेश को स्वीकार करते हैं और जो जीते हैं एनडीए, उनको मैं बधाई देता हूं।
वोट एनडीए के पक्ष में गए
सहनी ने विशेष रूप से यह भी कहा कि इस चुनाव में माताओं और बहनों के वोट एनडीए के पक्ष में गए, जिसके कारण उन्हें इतनी बड़ी जीत हासिल हुई। उन्होंने कहा कि जनता के इस फैसले का सम्मान करते हुए, वे अपनी पार्टी की हार को स्वीकार करते हैं।
गहराई से अध्ययन किया जाए
मुकेश सहनी ने आगे कहा कि वीआईपी अब अपनी हार का विश्लेषण करेगी और मंथन करेगी, ताकि यह समझा जा सके कि इस चुनाव में पार्टी को क्यों सफलता नहीं मिली। उनका कहना था कि पार्टी को आगामी रणनीति बनाने के लिए यह जरूरी है कि चुनावी प्रदर्शन और जनादेश का गहराई से अध्ययन किया जाए।
राजनीतिक संघर्ष जारी रहेगा
सहनी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी आश्वस्त किया कि वीआईपी का राजनीतिक संघर्ष जारी रहेगा और भविष्य में जनता की उम्मीदों के अनुरूप ही पार्टी नए तरीके से सक्रिय होगी। इस बयान के साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि VIP अगले चुनावों में रणनीतिक सुधार और संगठनात्मक मजबूती के साथ वापसी करने की तैयारी कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

