Bihar Crime: बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सीवान से सामने आया है, जहां गोपीपतिओ पंचायत के 40 वर्षीय मुखिया राधा साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ के पास की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए। वहीं, घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई।
सिर में गोली लगने से मौत
घटना के समय मृतक मुखिया अपने दो सहयोगियों के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे। इस बीच फुलवरिया मोड़ के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मुखिया के सिर में गोली लगी, जिससे वह बाइक से गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगने के बाद उनके सहयोगी उन्हें आनन फानन में लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम किया सड़क
मुखिया राधा साह की निर्मम हत्या की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में गहरा आक्रोश फैल गया। उग्र परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने रघुनाथपुर–सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। प्रदर्शनकारी मौके पर वरीय अधिकारियों को बुलाने और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इस प्रदर्शन के कारण घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
जल्द गिरफ्तारी का मिला आश्वासन
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। प्रभारी पुलिस कप्तान ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों तथा परिजनों से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में BPSC शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, कुछ दिनों पहले हुई थी सगाई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


